USA vs ENG : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को हराकर सुपर-आठ स्टेज में जगह बनाने वाली अमेरिकी टीम भी अब टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. अमेरिकी टीम को सुपर-आठ स्टेज के तीनों मैचों में साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और अंत में इंग्लैंड के सामने 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस तरह वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद अमेरिकी कप्तान एरॉन जोन्स का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ी बात कह डाली.
अमेरिकी कप्तान ने क्या कहा ?
इंग्लैंड के सामने अमेरिकी बल्लेबाज टिक नहीं सके और उनकी टीम 115 रन ही बना सकी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 9.4 ओवरों में ही 10 विकेट रहते मैच को समाप्त कर दिया. इस करारी हार के बाद अमेरिकी कप्तान एरॉन जोन्स ने कहा,
इस मैच में पकड़ बनाना बहुत ही कठिन रहा. पिछले दो मैच हमारे लिए सही नहीं रहे. जब हम अमेरिका वापस जाएंगे तो इस बारे में बात करेंगे, लेकिन ऐसा ही होता है. हम और बड़ी टीमों के साथ खेलने के लिए उत्सुक हैं. विकेट थोड़ा स्टिकी था, राशिद बहुत अनुभवी व शानदार गेंदबाज है. हमारा शॉट सेलेक्शन अच्छा नहीं था.अब हम भविष्य में निश्चित रूप से और अधिक मजबूती से वापस आएंगे.
हमारी आंखें खुल गईं
एरॉन जोन्स ने आगे कहा,
ये हमारा पहला वर्ल्ड कप था और किसी को यकीन नहीं था कि हम इस स्टेज में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी टीमों के सामने खेल सकेंगे. उम्मीद है ये हमारे लिए आंख खोल देने वाली सीख है. इस विश्व कप के दौरान हमें फैंस का काफी प्यार मिला और बहुत सारे कॉल व मैसेज आए.मुझे लगता है कि अब हम यहां से और भी बड़े व बेहतर होते चले जाएंगे.
ये भी पढ़ें :-
USA vs ENG: जॉस बटलर ने ठोका 104 मीटर लंबा सिक्स और तोड़ डाला सोलर पैनल, देखिए Video
IND W vs SA W: स्मृति मांधना और गेंदबाजों के कमाल से टीम इंडिया ने छह विकेट से जीता तीसरा वनडे, साउथ अफ्रीका का किया क्लीन स्वीप
Exclusive: वेस्ट इंडीज के तूफानी खिलाड़ी ने क्रिकेट नियमों को बताया भेदभावभरा, बोले- गेंदबाजों को काफी सहना पड़ता है