टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 से पहले टीम इंडिया को कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला खेलना है. इस मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा टी20 में बाबर आजम की बादशाहत छीन सकते हैं. कनाडा के खिलाफ विराट और रोहित के पास टी20 इंटरनेशनल में टॉप रन स्कोरर बनने का मौका होगा. फिलहाल इस टूर्नामेंट में कोहली का बल्ला शांत रहा है. पहले 3 मैचों में उनके बल्ले से 5 रन आए हैं. जबकि रोहित शर्मा ने कनाडा के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाए थे. हालांकि इसके बाद के 2 मैचों में वह जल्दी पवेलियन लौट गए. लेकिन कनाडा की कमजोर गेंदबाजी से सामने उनके पास कमबैक का अच्छा मौका होगा.
खतरे में बाबर की बादशाहत
भारतीय टीम के दो दिग्गज बल्लेबाजों के पास टी20 इंटरनेशनल में टॉप स्कोरर बनने का अच्छा मौका है. रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ने टी20 इंटरनेशनल में अबतक 4042 रन बनाए हैं. 72 रन बनाते ही टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में टॉप पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम है. बाबर ने टी20 इंटरनेशनल में 4113 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में पॉल स्टर्लिंग 3600 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन
बाबर आजम - 4113
विराट कोहली - 4042
रोहित शर्मा - 4042
पॉल स्टर्लिंग - 3600
बाबर के बल्ले को भी लग गया जंग
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल पैदा कर रही हैं. रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ बाबर आजम का बल्ला भी इस टूर्नामेंट में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा. बाबर ने पहले 3 मैचों में कुल 90 रन बनाए हैं. उन्होंने यूएसए के खिलाफ 44 रन, इंडिया के खिलाफ 13 रन और कनाडा के खिलाफ 33 रन बनाए हैं. पाकिस्तान को अपना अगला मुकाबला 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलना है, जहां पर उनके पास सुपर 8 में जाने का आखिरी मौका होगा.
ये भी पढ़ें :-