पाकिस्तानी ओपनर ने अपने ही कप्तान को भिगो-भिगोकर धोया, कहा- बाबर आजम तो विराट कोहली के...

पाकिस्तानी ओपनर ने अपने ही कप्तान को भिगो-भिगोकर धोया, कहा- बाबर आजम तो विराट कोहली के...
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली और बाबर आजम

Story Highlights:

विराट कोहली टी20 फॉर्मेट से रिटायर हो चुके हैंअहमद शहजाद ने कहा कि कोहली और बाबर आजम की कोई तुलना नहीं

पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर अहमद शहजाद ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है और कोहली को लेजेंड बताया है. इसके अलावा अहमद शहजाद ने ये भी कहा कि विराट कोहली की तुलना बाबर आजम से बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. बाबर आजम और विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान एक दूसरे से भिड़े थे. इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया था. वहीं कोहली को फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था. टी20 से रिटायर होने से पहले विराट ने टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में बाबर को पीछे छोड़ा है. वहीं उन्होंने टी20 में पाकिस्तान कप्तान के सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी.

इस बीच शहजाद ने एक बार फिर विराट कोहली की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि भारत ये वर्ल्ड कप नहीं जात पाता अगर विराट कोहली फाइनल में 76 रन की पारी नहीं खेलते. विराट कोहली हमारे जनरेशन के लेजेंड हैं. वो जब भी मैदान पर जाते हैं हमेशा जोश में ही खेलते हैं. वहीं अपने आखिरी टी20 मैच में भी वो लॉन्ग ऑन और लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेलते हुए आउट हुए.  पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने रन नहीं बनाया था. लेकिन जब आपकी किस्मत अच्छी होती है तो आपको सबकुछ मिलता है.

शहजाद और विराट की कोई तुलना नहीं


शहजाद ने आगे कहा कि उन्होंने फाइनल में रन बनाया जब सभी को उनकी जरूरत थी. भारत विराट कोहली की पारी के बिना टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाता. उन्होंने टी20 में एक अलग छाप छोड़ी है. भारतीय क्रिकेट को ढेर सारी बधाई. शहजाद ने बाबर आजम और विराट कोहली की तुलना को लेकर भी बड़ा बयान दिया है. शहजाद ने कहा कि बाबर आजम तो विराट कोहली के जैसा हो ही नहीं सकता क्योंकि विराट कोहली तो एक ही है.

ये भी पढ़ें:

टीम इंडिया में पहली बार चुने गए ये 6 खिलाड़ी, IPL 2024 में सबसे ज्यादा 42 छक्के जड़ने वाला धुरंधर भी दिखाएगा जलवा

रियान पराग के 'मैं वर्ल्ड कप नहीं देखना चाहता' बयान पर भारतीय क्रिकेटर ने लगाई लताड़, देशभक्ति पर सवाल उठा, कहा- युवाओं को...

जो रूट ने अपनी ही टीम के खिलाड़ी का नहीं दिया साथ, एशेज 2023 के सबसे बड़े विवाद पर ठहराया जिम्मेदार