IND vs ENG: टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाते हैं किंग कोहली, सेमीफाइनल में होगी विराट की वापसी!

IND vs ENG: टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ धमाल मचाते हैं किंग कोहली, सेमीफाइनल में होगी विराट की वापसी!
विराट कोहली आउट होने के बाद

Highlights:

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के टी20 आंकड़े अच्छे हैं

IND vs ENG: सेमीफाइनल में फैंस को विराट के कमबैक की उम्मीद

Virat Kohli vs England in T20I Stats: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला शांत है, पहली 6 पारियों में विराट सिर्फ 66 रन बना सके हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 बार डबल डिजिट का आंकड़ा पार किया है. विराट इस टूर्नामेंट में नंबर 3 पर खेलने की बजाय रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. लेकिन ग्रुप स्टेज और सुपर-8 राउंड में उनकी ओपनिंग पर सवाल भी उठे हैं. हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ उनका बल्ला जमकर रन बनाता है. टी20 क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़ें शानदार हैं. यही वजह है कि बड़े मैच के दौरान उनके वापसी की उम्मीद भी बढ़ गई है.

 

इंग्लैंड के खिलाफ कोहली के आंकड़े

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड के साथ होना है. खास बात यह है कि इंग्लैंड के खिलाफ विराट कोहली के आंकड़े अच्छे हैं. कोहली ने 20 मैचों में इंग्लिश टीम के खिलाफ 39.94 के औसत से 639 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 135.67 का रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में कोहली के नाम 5 अर्धशतक भी दर्ज हैं. विराट ने टी20 इंटरनेशनल के 123 मैचों में टोटल 4103 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में वह 4165 रन बनाने वाले रोहित शर्मा और 4145 रन बनाने वाले बाबर आजम के बाद तीसरे स्थान पर हैं.

 

वैसे बता दें कि विराट कोहली ने अब तक के अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए हैं. इस लिस्ट में इंग्लैंड का नाम दूसरे नंबर पर आता है. कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस फॉर्मेट की 22 पारियों में 49.63 की औसत और 142.55 की स्ट्राइक रेट से 794 रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में वह 8 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. विराट कोहली को बड़े मैच का बड़ा खिलाड़ी माना जाता है. ऐसे अब इस बात की पूरी उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में वह दमदार पारी खेलेंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

भारत-पाकिस्तान मैच फिक्स करने पर बरसा इंग्लैंड का पूर्व खिलाड़ी, ICC को कोसते हुए जमकर सुनाई खरी-खोटी

IND vs ENG, Semifinal :'भारत को हारते हुए नहीं देख सकता', भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल से पहले अंग्रेज कप्तान ने क्यों कहा ऐसा ?

T20 WC 2024: विराट कोहली की बादशाहत खतरे में! 39 रन बनाते ही रहमानुल्लाह गुरबाज़ तोड़ देंगे टी20 वर्ल्ड कप में रनों का बड़ा रिकॉर्ड