T20 WC 2024: 'हमारा नेता कैसा हो..' स्टेडियम में फैंस ने लगाए विराट कोहली के नारे, भारतीय स्टार का दिल जीतने वाला रिएक्शन वायरल

T20 WC 2024: 'हमारा नेता कैसा हो..' स्टेडियम में फैंस ने लगाए विराट कोहली के नारे, भारतीय स्टार का दिल जीतने वाला रिएक्शन वायरल
टीम इंडिया के बल्लेबाज विराट कोहली

Highlights:

Virat Kohli T20 WC 2024: फैंस ने लगाए विराट कोहली के नाम के नारे

Virat Kohli T20 WC 2024: फैंस को चाहिए विराट कोहली जैसा नेता

Virat Kohli viral video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला शांत है. लेकिन फैंस उनके सपोर्ट पहले जैसा ही शोर मचा रहे हैं. विराट जहां भी जाते हैं वहां पर फैंस कोहली-कोहली के नारे लगाते हैं. अमेरिका के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. भारतीय टीम की फील्डिंग के दौरान कोहली को बाउंड्री के पास देखकर फैंस नारे लगाने लगे. विराट ने भी अपनी कैप को हवा में हिलाकर फैंस को धन्यवाद किया. अब सोशल मीडिया पर फैंस की नारेबाजी पर विराट कोहली का यह रिएक्शन वायरल हो रहा है.

 

फैंस को चाहिए कोहली जैसा नेता

 

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में अपनी जगह बना ली है. कनाडा के खिलाफ मैच रद्द होने से पहले भारतीय टीम ने पहले आयरलैंड फिर पाकिस्तान और उसके बाद अमेरिका को मात दी. अमेरिका के खिलाफ विराट कोहली का बल्ला तो शांत रहा लेकिन फैंस ने जमकर शोर मचाया. एक ओवर के दौरान जब कोहली बाउंड्री पर फील्डिंग करने आए तो फैंस उनके नाम के नारे लगाने लगे. फैंस नारे लगा रहे थे कि 'हमारा नेता कैसा हो, विराट कोहली जैसा हो'. फैंस के इस नारे को सुनने के बाद विराट कोहली भी हंसने लगते हैं. इसके बाद वह सभी को धन्यवाद कहने के लिए अपनी कैप को हवा में लहराते हैं. विराट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

 

बता दें कि विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली 3 पारियों में सिर्फ 5 रन ही बनाए हैं. आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में कोहली 1 रन पर आउट हो गए थे. दूसरे मैच में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 4 रन बनाए और तीसरे मैच में वह अमेरिका के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. अब सुपर 8 के अगले 3 मुकाबले टीम इंडिया को वेस्ट इंडीज में खेलने हैं. जहां पर उनके आंकड़े टी20 इंटरनेशनल में अच्छे हैं. वेस्‍टइंडीज में अब तक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इन 3 मैचों में उन्होंने 37.33 की औसत के साथ 112 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 141.77 की स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन आए हैं. 

 

ये भी पढ़ें :- 

'विराट कोहली पर बोलने वाला मैं कौन हूं', शिवम दुबे ने खराब फॉर्म से जूझ रहे सुपरस्टार खिलाड़ी के लिए क्यों कहा ऐसा?

T20 World Cup 2024: भारत के दो सुपर-8 मैच तय, यहां जानें तीसरी संभावित टीम और पूरे शेड्यूल की डिटेल्‍स

MS Dhoni Charity: फौजी, युवा खिलाड़ी और बच्चे, धोनी ने इन तरीकों से जरूरतमंदों को दिया सहारा