टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर हुई थी तब दुनिया ने विराट कोहली की स्पेशल पारी देखी थी. विराट ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप के क्वार्टरफाइनल में कमाल का प्रदर्शन किया था और नाबाद 82 रन ठोक टीम को जीत दिलाई थी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला पंजाब के मोहाली में खेला गया था. ये पारी कोहली के करियर की अहम पारी थी. इसके बाद कोहली ने साल 2022 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल दिखाया था. ऐसे में फैंस एक बार फिर ये उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर पुरानी पारी खेलेंगे.
7 साल बाद भारत- ऑस्ट्रेलिया की टक्कर
बता दें कि सात साल बीच चुके हैं और ऑस्ट्रेलिया की टीम से भारत की टक्कर साल 2021 और 2022 में नहीं हुई थी. लेकिन 7 महीने पहले जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टक्कर हुई थी तब कंगारुओं ने भारत को मात देकर हर भारतीय फैन का दिल तोड़ा था. ऐसे में 7 महीने बाद भी हर भारतीय के जहन में ये दर्द है. ऐसे में टीम इंडिया सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप में भारत को मात देकर इस दर्द को कम करना चाहेगी. लेकिन इस दौरान सभी की नजरें टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पर ही रहेंगी.
विराट कोहली बनाएंगे रन
उथप्पा ने कहा कि मुझे विराट कोहली से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक धांसू पारी खेलने की उम्मीद है. मैं चाहता हूं कि वो नाबाद 65-70 रन बनाए. भले ही वो ये रन 120-125 की स्ट्राइक रेट से क्यों न बनाएं. लेकिन मैं कोहली से धांसू पारी चाहता हूं. क्योंकि एक बार अगर उनके मुंह खून लगेगा तो वो खिलाड़ी कुछ भी कर सकता है. मैं चाहता हूं कि विराट सेमीफाइनल से पहले ये कमाल करें.
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के पहले तीन मुकाबलों में विराट ने सिर्फ 5 रन बनाए. लेकिन वेस्टइंडीज में लौटते ही विराट की फॉर्म वापसी हो चुकी है. अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 24 रन और बांग्लादेश के खिलाफ 28 गेंद पर 37 रन ठोके. विराट ने अपनी पारी में तीन छक्के और एक चौका लगाया था. आईपीएल 2024 में भी कोहली ने 700 से ज्यादा रन बनाए थे और ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था. ऐसे में कोहली अपने पुराने दुश्मन के खिलाफ रन बना सकते हैं.
रोहित शर्मा अपनी बैटिंग में कुछ बदलने की जरूरत नहीं
उथप्पा ने कोहली के अलावा रोहित शर्मा की भी बात की और कहा कि रोहित ने आयरलैंड के खिलाफ 52 रन बनाए थे. लेकिन इसके बाद से अब तक रोहित के बल्ले से रन नहीं निकले हैं. रोहित ने आगे के मैचों में 13, 3, 8 और 23 रन बनाए. ऐसे में रोहित शर्मा को अपनी बल्लेबाजी में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है. वो जो कर रहे हैं उन्हें वही करना चाहिए. रोहित को पता है कि उन्हें टीम के लिए क्या करना होगा.
ये भी पढ़ें :-