Virender Sehwag strikes backs Shakib Al Hasan: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 47वें मुकाबले में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को हराया था. इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 197 रन का टारगेट दिया था. जवाब में बांग्लादेशी बल्लेबाज 146 रन ही बना सके. दिग्गज शाकिब अल हसन भी इस दौरान 7 गेंद पर 11 रन बनाकर चलते बने. शाकिब की खराब बल्लेबाजी देखकर पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने उनको जमकर लताड़ लगाई है. सहवाग ने उन्हें सेट बैटर का साथ देने की नसीहत दी. उन्होंने यह भी बताया कि आखिर कैसे वह अपने अनुभव का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे.
सहवाग ने शाकिब को सुनाई खरी-खोटी
शाकिब अल हसन टीम इंडिया के खिलाफ फ्लॉप साबित हुए. पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान उन्होंने 3 ओवर में 37 रन लुटाकर 1 विकेट हासिल किया. वहीं बल्ले के साथ 197 के टारगेट के सामने 7 गेंद पर वह सिर्फ 11 रन ही बना सके. जिसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें जमकर लताड़ लगाई. सहवाग ने क्रिकबज्ज पर एक बातचीत में कहा,
पिछले वर्ल्ड कप में मुझे लगा उनका चयन नहीं होना चाहिए था. उन्हें काफी पहले ही संन्यास ले लेना चाहिए था. आप सीनियर खिलाड़ी हैं इस टीम के कप्तान भी रहे हैं, हाल के प्रदर्शन पर आपको शर्म आनी चाहिए. आपको आगे आकर ये कहना चाहिए कि अब मैं संन्यास ले रहा. आपको अनुभव के लिए वर्ल्ड कप टीम में चुना जाता है, तो ये साबित करें कि यह सही फैसला था.
जिसके बाद नेदरलैंड्स के खिलाफ 64 रन बनाकर शाकिब ने उन्हें जवाब दिया था. शाकिब ने मैच के बाद कहा था कि,
कोई भी खिलाड़ी कभी किसी और को जवाब देने के लिए मैदान में नहीं उतरता. अगर कोई खिलाड़ी बल्लेबाज है तो उसका काम बल्लेबाजी करना, टीम में योगदान देना और अगर वह गेंदबाज है तो अच्छी गेंदबाजी करना होता है. विकेट मिलना कई बार किस्मत पर भी निर्भर करता है और अगर वह फील्डर है तो रन बचाना और अपने रास्ते में आने वाले कैच को पकड़ना होता है. इसमें किसी को जवाब देने की कोई बात नहीं है.
बात अगर बांग्लादेश टीम की करें तो वह सुपर-8 में ग्रुप-1 का हिस्सा हैं. पहले 2 मैचों में हार के बाद उनके लिए सेमीफाइनल के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं. ग्रुप-1 से टीम इंडिया के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में जाने के बड़े दावेदार हैं.
ये भी पढ़ें :-
Ajinkya Rahane Nickname: शेन वॉर्न ने क्यों बदल दिया अजिंक्य रहाणे का नाम, जानिए इसकी दो वजह