साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की क्या थी सबसे बड़ी गलती? सूर्यकुमार यादव ने दे दिया जवाब

साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम की क्या थी सबसे बड़ी गलती? सूर्यकुमार यादव ने दे दिया जवाब
टी20 वर्ल्ड कप 2024 ट्रॉफी के साथ जश्न मनाते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव ने जीत के बाद बड़ा बयान दिया हैसूर्य ने बताया कि वनडे वर्ल्ड कप में हम काफी सोच रहे थे इसलिए हमारे

साल 2024 टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा करने के बाद टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप हार पर बात की है. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी. पिछले साल 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने ये मुकाबला गंवाया था. लेकिन टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने ये गलतियां नहीं दोहराईं और खिताब पर कब्जा कर लिया.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात देकर खिताब पर कब्जा किया है. मेन इन ब्लू ने इसके साथ इतिहास बना दिया है क्योंकि टीम पूरे टूर्नामेंट में बिना एक भी मैच गंवाए जीत हासिल कर ली. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी भारत ने लगातार 10 मैच जीते थे लेकिन आखिरी यानी की फाइनल मैच में टीम को हार मिली थी.

सूर्यकुमार यादव ने बताई गलती


टीम को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान क्यों हार मिली थी इसपर सूर्यकुमार यादव ने अब बड़ा बयान दिया है और कारण बताया है. बता दें कि अफ्रीकी टीम को फाइनल जीतने के लिए 30 गेंद पर 30 रन बनाने थे लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शानदार वापसी करवाते हुए टीम को चैंपियन बना दिया. ऐसे में सूर्यकुमार यादव ने अब कहा है कि पिछले वनडे वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस थी लेकिन टीम काफी सोच रही थी.

 

सूर्य ने आगे कहा कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 से ठीक पहले हमने ये फैसला किया था कि हम ज्यादा सोचेंगे नहीं और न ही पिछली चीजों को याद करेंगे. हमने अपना दिमाग वहीं लगाया जहां हमारे कदम थे. और यही हमारा मोटो था. इसी की बदौलत हम टी20 वर्ल्ड कप 2024 खिताब पर कब्जा जमा पाए.

 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव फाइनल में तो बल्ले से फेल रहे थे लेकिन फील्डिंग में उन्होंने कैच नहीं बल्कि भारत के लिए खिताब लपका था. डेविड मिलर आखिरी सेट बल्लेबाज थे और सूर्य ने इस बल्लेबाज का कैच लेकर उन्हें पवेलियन भेज दिया. सूर्य के लिए टूर्नामेंट ठीक रहा. इस बल्लेबाज ने 28.42 की औसत और 135.37 की स्ट्राइक रेट से कुल 199 रन ठोके.

 

ये भी पढ़ें:

जिम्बाब्वे दौरे पर चुने गए KKR के दो खिलाड़ी तो फ्रेंचाइजी ने डाली स्पेशल पोस्ट, कहा- भगवान...

'मैं उस रात खूब रोया था', ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद जब टूट गए थे गौतम गंभीर, कहा- मैं बदला लेना चाहता था

रोहित शर्मा 2027 वर्ल्ड कप में करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी? वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर दिया था ये बयान