WI vs ENG: निकोलस पूरन ने बेसबॉल की भाषा में गेंदबाज से की बात, विकेटकीपिंग के दौरान ग्लव्स से किया गया इशारा वायरल, VIDEO

WI vs ENG: निकोलस पूरन ने बेसबॉल की भाषा में गेंदबाज से की बात, विकेटकीपिंग के दौरान ग्लव्स से किया गया इशारा वायरल, VIDEO
निकोलस पूरन से बात करते फिल सॉल्ट

Story Highlights:

WI vs ENG: निकोलस पूरन ने विकेटकीपिंग में ग्लव्स से इशारे किएWI vs ENG: पूरन ने ये इशारे गेंदबाज अकील हुसैन को किए

क्रिकेट में विकेटकीपर का रोल बेहद अहम होता है. फील्डर और गेंदबाजों के लिए विकेटकीपर ही सबकुछ होता है. अक्सर मैदान पर जब खिलाड़ी पस्त हो जाते हैं तो वो विकेटकीपर ही होता है जो विकेट के पीछे से खिलाड़ियों को मोटिवेट करता है. इसके अलावा बल्लेबाज कैसी बैटिंग कर रहा है और उसकी कमजोरी क्या है ये कप्तान को विकेटकीपर ही बताता है. इसमें कोई दो राय नहीं कि एमएस धोनी अपनी कप्तानी के लिए जाने जाते हैं. लेकिन धोनी बैटिंग, कीपिंग और स्किल्स के लिए भी जाने जाते हैं.

जैसे जैसे क्रिकेट बदलता गया डीआरएस सिस्टम भी आ गया. ऐसे में इसमें भी विकेटकीपर का रोल सबसे ज्यादा अहम हो गया. बल्लेबाज आउट है, आवाज आई है या नहीं. ये सबकुछ विकेटकीपर ही बताता है जिसके बाद कप्तान पर निर्भर करता है कि वो डीआरएस ले या नहीं. वेस्टइंडीज के विकेटकीपर निकोलस पूरन टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी टीम के लिए यही रोल निभा रहे हैं.

 

बता दें कि बेसबॉल में एक विकेटकीपर कई तरह के इशारे करता है. ये इशारे वो पिचर को करता है. एक अंगुली मतलब फैसबॉल, दो अंगुली मतलब कर्वबॉल और तीन मतलब स्लाइडर. ऐसे में पूरन ने भी बेसबॉल का ही तरीका अपनाया. हालांकि उन्हें कोई फायदा तो नहीं हुआ. लेकिन आगे के मैचों में उन्हें फायदा मिल सकता है.
 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AFG: भारत-अफगानिस्‍तान मुकाबले में रिजर्व डे को लेकर जानें बड़ी बात, बारिश के कारण मैच धुलने पर किस टीम को होगा फायदा?

IND vs AFG, Weather Update: तूफान और बारिश के कारण क्‍या धुल जाएगा भारत- अफगानिस्‍तान का सुपर 8 मैच, जानें बारबाडोस का वेदर अपडेट