भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में एक दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी सुपर 8 मैच खेलेगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी सेमीफाइनल में लगभग अपनी जगह बना चुकी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया पर वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. अफगानिस्तान के हाथों पिछला मैच गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अब हर हाल में ये मैच जीतना जरूरी है, मगर इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
भारतीय टीम अपने शुरुआती दो मैच जीतकर ग्रुप एक में टॉप पर है. नेट रन रेट के मामले में भी वो काफी आगे है. भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहले ऑस्ट्रेलिया से टकराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. भारत से पहले साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है. साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के किसी एक एडिशन में सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बना दिया है.
साउथ अफ्रीका के नाम कमाल का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका का सफर
इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने ग्रुप डी में श्रीलंका, नेदरलैंड्स, बांग्लादेश और नेपाल को हराया था और इसके बाद सुपर 8 में ग्रुप दो में साउथ अफ्रीका ने अमेरिका, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज को मात दी. वेस्टइंडीज में तीन विकेट से जीत ने साउथ अफ्रीका का 10 साल का इंतजार भी खत्म कर दिया. 10 साल बाद साउथ अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची. अब सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका का सामना सुपर 8 स्टेज की ग्रुप एक की दूसरे नंबर की टीम से होगा.
ये भी पढ़ें :-
टीम इंडिया की T20 World Cup 2024 के सेमीफाइनल में इस टीम से होगी टक्कर!