WI vs SA: साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री , तीन विकेट की हार के साथ वेस्‍टइंडीज T20 World Cup 2024 से बाहर

WI vs SA: साउथ अफ्रीका की सेमीफाइनल में एंट्री , तीन विकेट की हार के साथ वेस्‍टइंडीज T20 World Cup 2024 से बाहर
सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका

Story Highlights:

सेमीफाइनल में पहुंची साउथ अफ्रीकी टीम

वेस्‍टइंडीज को तीन विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका ने वेस्‍टइंडीज को हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. बारिश बाधित मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने कैरेबियाई टीम को 3 विकेट से हराकर वर्ल्‍ड कप से बाहर कर दिया है. साउथ अफ्रीकी टीम  को 17 ओवर में 123 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने सात विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.  तबरेज शम्‍सी साउथ अफ्रीका की जीत के स्‍टार रहे, उन्‍होंने 27 रन पर तीन विकेट लिए. मार्को यानसन के बल्‍ले से विनिंग सिक्‍स निकला. 

पहले बैटिंग करने उतरी वेस्‍टइंडीज ने 20 ओवर में 8 किवेट पर 135 रन बनाए. साउथ अफ्रीका के अटैक ने कैरेबियाई टीम को 135 रन पर ही रोक दिया था. तबरेज शम्‍सी ने 4 ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि मार्को यानसन, एडेन मार्करम, केशव महाराज और कगिसो रबाडा को एक- एक सफलता मिली. साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्‍टन स्‍टब्‍स ने 27 गेंदों में 29 रन, हेनरिक क्‍लासन ने 10 गेंदों में 22 रन और मार्को यानसन ने 14 गेंदों में नॉटआउट 21 रन बनाए.

ऐसी रही वेस्‍टइंडीज की पारी 

 

वेस्‍टइंडीज के लिए सबसे ज्‍यादा 52 रन रोस्‍टन चेस ने बनाए. उनके अलावा काइल मेयर्स ने 35 रन, आंद्रे रसेल 15 और अल्‍जारी जोसेफ नें 7 गेंदों पर नाबाद 11 रन बनाए. दइन चार बल्‍लेबाजों के अलावा वेस्‍टइंडीज का  कोई और बल्‍लेबाज दोहरे आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया.  वेस्‍टइंडीज की शुरुआत काफी खराब हुई थी और दो ओवर के अंदर ही कैरेबियाई टीम ने शाई होप और निकोलस पूरन के रूप में 5 रन पर दो विकेट गंवा दिए. इसके बाद मेयर्स ने चेस के साथ 65 गेंदों पर 81 रन की पार्टनरशिप करके पारी को संभालने की कोशिश की, मगर शम्‍सी ने इस जोड़ी को तोड़कर कैरेबियाई पारी को बड़ा झटका दे दिया.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS, Weather Forecast: क्‍या भारत-ऑस्‍ट्रेलिया का मुकाबला धुल जाएगा? सेंट लूसिया की भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, जानें टीम इंडिया के आखिरी सुपर 8 मैच का वेदर अपडेट

WI vs SA: रबाडा-यानसन के बीच कैच के चक्‍कर में जोरदार टक्‍कर, खिलाड़ियों की हालत देख मैदान पर मची अफरातफरी, जानें दोनों का हेल्‍थ अपडेट

USA vs ENG : क्रिस जॉर्डन की हैट्रिक और जोस बटलर के तूफ़ान से उड़ा अमेरिका, इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में बनाई जगह