WI vs USA: 4 चौके, 8 छक्‍के, शाई होप की 82 रन की तूफानी पारी में उड़ा अमेरिका, वेस्‍टइंडीज ने नौ विकेट से चटाई धूल

WI vs USA: 4 चौके, 8 छक्‍के, शाई होप की 82 रन की तूफानी पारी  में उड़ा अमेरिका, वेस्‍टइंडीज ने नौ विकेट से चटाई धूल
अपनी तूफानी पारी में छक्‍का लगाते शाई होप

Highlights:

वेस्‍टइंडीज ने अमेरिका को 9 विकेट से हराया

शाई होप ने खेली 82 रन की तूफानी पारी

वेस्‍टइंडीज ने अमेरिका को सुपर 8 के मुकाबले में बड़े अंतर से हराकर टी20 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल की अपनी उम्‍मीदों को बचाए रखा है. वेस्‍टइंडीज की इस बड़ी जीत से इंग्‍लैंड की मुश्किलें बढ़ गई है. अब दोनों के सुपर 8 के ग्रुप एक में बराबर दो अंक हो गए हैं.  वेस्‍टइंडीज की इस बड़ी जीत के असली हीरो रोस्‍टन चेस और शाई होप रहे. होप के तूफान में अमेरिका उड़ गया. उन्‍होंने अमेरिकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी और चौके- छक्‍कों की जमकर बारिश कर कैरेबियाई टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. अमेरिका ने 129 रन का टारगेट दिया था, जिसs वेस्‍टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 10.5 ओवर में हासिल कर लिया. 

 

पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी अमेरिकी टीम ने कैरेबियाई अटैक के सामने अपने घुटने टेक दिए. आंद्रे रसेल और रोस्‍टन चेस के आगे अमेरिका के बल्‍लेबाज टिक नहीं पाए और 19.5 ओवर में ही पूरी टीम 128 रन पर ऑलआउट हो गई. अमेरिका के लिए सबसे ज्‍यादा 29 रन गॉस ने बनाए. उनके अलावा नीतीश कुमार ने 20 रन, मिलिंद ने 19 रन बनाए. रसेल ने 31 रन पर तीन विकेट और प्‍लेयर ऑफ द मैच रोस्‍टन ने 19 रन पर तीन विकेट लिए. 

 

129 रन के जवाब में उतरी कैरेबियाई टीम को होप ने जॉनसन चार्ल्‍स के साथ मिलकर तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच 67 रन की पार्टनरशिप हुई. 15 रन बनाकर चार्ल्‍स हरमीत सिंह का शिकार बने. उनके आउट होने के बाद तो एक छोर पर होप ने कोहराम मचा दिया. उन्‍होंने निकोलस पूरन के साथ मिलकर अटूट पार्टनरशिप की और दोनों वेस्‍टइंडीज को जीत दिलाकर ही मैदान से बाहर आए. पूरन 12 गेंदों पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि होप ने 39 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्‍कों के दम पर नॉटआउट 82 रन बनाए.

 

इंग्‍लैंड की कैसे बढ़ी मुश्किल? 

 

वेस्‍टइंडीज और अमेरिका के मुकाबले से पहले इंग्‍लैंड की टीम दो अंक के साथ दूसरे स्‍थान पर थी. उसे सेमीफाइनल के लिए सिर्फ अपने आखिरी सुपर 8 मैच में अमेरिका को हराने की जरूरत थी, मगर वेस्‍टइंडीज की बड़ी जीत से समीकरण कुछ बदल गए. नेट रन रेट के आधार पर कैरेबियाई टीम ग्रुप दो में उससे आगे निकल गई है. अब इंग्‍लैंड को अपनी जीत के साथ वेस्‍टइंडीज की हार की भी दुआ करनी होगी. वेस्‍टइंडीज अगर साउथ अफ्रीका को हरा देती है तो उसका जीत का अंतर बड़ा होना हो, तब इंग्लिश टीम अमेरिका को बड़े अंतर से हराकर नेट रन रेट के आधार पर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. ऐसी स्थिति में साउथ अफ्रीका टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs BAN T20 World Cup 2024: क्‍या बारिश के कारण धुल जाएगा भारत-बांग्‍लादेश मैच? एंटीगा में छाए बादल, जानिए वेदर अपडेट

एनरिक नॉर्किया के आगे इंग्लिश बॉलर का ऑल टाइम T20 World Cup रिकॉर्ड ध्‍वस्‍त, साउथ अफ्रीकी दिग्‍गज डेल स्‍टेन भी छूटे पीछे

T20 World Cup 2024 : साउथ अफ्रीका के हाथों सात रन की हार के बाद अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं डिफेंडिंग चैंपियन इंग्‍लैंड?