T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान फिंच स्कैन के लिए जाएंगे अस्पताल

T20 World Cup : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, कप्तान फिंच स्कैन के लिए जाएंगे अस्पताल

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में ऑस्ट्रेलिया ने भले ही आयरलैंड को 42 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा. मगर उनकी उम्मीदों को बड़ा झटका लग सकता है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज एरॉन फिंच आयरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए और उन्हें स्कैन कराने के लिए अस्पताल जाना पड़ा. इसकी जानकारी खुद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने दी है.

स्कैन के लिए जाएंगे फिंच 

गौरतलब है कि फिंच ने आयरलैंड के खिलाफ 44 गेंदों में 63 रनों की दमदार पारी खेली. जिसके चलते उनकी टीम ने 179 रन बनाए और आयरलैंड को 180 रन बनाने नहीं दिए. ऐसे में जीत के बाद फिंच ने कहा, "मैं स्कैन के लिए जाऊंगा, पहले भी मैं इससे (पैर की मांसपेशियों में चोट) परेशान रहा हूं. स्थिति इस समय खराब नहीं दिखती लेकिन देखते हैं कि स्कैन में क्या पता चलता है.''

वहीं ऑस्ट्रेलिया के अन्य खिलाड़ी टिम डेविड भी आयरलैंड की बल्लेबाजी के दौरान मैदान में नहीं आ सक और वह बाहर बैठे रहे. ऐसे में डेविड के बारे में फिंच ने कहा, "उन्हें जकड़न की समस्या थी और एहतियात के तौर पर वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे.

फिंच ने आगे ब्रिसबेन में जीत दर्ज करने के बाद पिच के बारे में कहा, "बल्लेबाजी के लिए यह एक मुश्किल विकेट था लेकिन उन्हें खुशी है कि टीम अच्छा स्कोर बना सकी. यह एक अच्छा प्रदर्शन था. इस विकेट पर 180 रन अच्छा स्कोर था. हमें पता था कि हमें नींव जल्दी रखनी है और चार-पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं ले सकते.''

 

बलबर्नी का छलका दर्द 
इसके अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड को हराकर बड़ा उलटफेर करने वाली आयरलैंड की टीम के कप्तान एंड्रयू बलबर्नी ने कहा, "'हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन कुछ ओवर हमारे अनुकूल नहीं रहे और निश्चित रूप से बल्ले से अच्छी शुरुआत नहीं हुई लेकिन अंत में चुनौती देता अच्छा था. स्कोरबोर्ड को देखते हुए हमने सोचा कि यह हमारे खिलाफ नहीं था, फिर से विकेट नहीं चटका पाना एक समस्या है लेकिन क्या पता अगर कोई टकर का साथ दे देता तो क्या होता. उसके लिए विश्व कप अच्छा रहा है और यहां के विकेट उसके अनुकूल हैं.''

 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 180 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए आयरलैंड के लोर्कान टकर 48 गेंद में 71 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन उन्हें दूसरे छोर से समर्थन नहीं मिला. जिसके चलते उनकी टीम 18.1 ओवर में 137 रनों पर सिमट गई.