Afg vs Ire : बारिश की भेंट चढ़ा अफगानिस्तान और आयरलैंड का मैच, जानें किसे हुआ बड़ा नुकसान

Afg vs Ire : बारिश की भेंट चढ़ा अफगानिस्तान और आयरलैंड का मैच, जानें किसे हुआ बड़ा नुकसान

क्रिकेट के खेल में मौसम के हालात कई बार आपकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करते हैं. साउथ अफ्रीका का ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वह मुकाबला कौन भूल सकता है जहां पर बेहतर स्थिति में होने के बाद भी नतीजा उनकी तरफ नहीं गया. यह हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि अब टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का एक और मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया है. शुक्रवार को अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच सुपर-12 का मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंट पर खेला जाना था, मगर तेज बारिश के चलेत यह मैच बिना कोई गेंद फेंके रद्द कर दिया गया. अफगानिस्तान का यह लगातार दूसरा मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ है, जिसके कारण उनके खिलाड़ी काफी निराशा में हैं, वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड को हराने वाले आयरलैंड को थोडा नुकसान हुआ है. हालांकि 1 अंक बंटने के कारण आयरलैंड के खिलाड़ियों में थोड़ा संतोष है. इस एक अंक के साथ आयरलैंड प्वाइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. 

रन रेट में आगे है न्यूजीलैंड 
आयरलैंड ने सुपर-12 के मुकाबलों में अभी तक एकमात्र मैच इंग्लैंड के खिलाफ जीता है. अब प्वांट्स-टेबल में उनके न्यूजीलैंड के बराबर ही तीन अंक हो गए हैं. मगर, बेहतर रन रेट होने की वजह से केन विलियमसन की कप्तानी वाली न्यूजीलैंड टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल के टॉप पर है. न्यूजीलैंड टीम का नेट रन रेट फिलहाल +4.450 का है, जबकि आयरलैंड -1.170 के कमजोर नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है. इस सूची में अब श्रीलंका तीसरे और इंग्लैंड चौथे स्थान पर खिसक गई है. अब वैसे देखा जाए तो अफगानिस्तान को एक अंक मिलने का कुछ तो फायदा हुआ है. वह भी प्वाइंट्स टेबल में एक पायदान की छलांग लगाकर पांचवे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं बात करें अगर गत विजेता ऑस्ट्रेलिया की तो वह ग्रुप-1 के प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे 6वें पायदान पर हैं.

ऑस्ट्रेलिया - इंग्लैंड के बीच करो या मरो का मैच
आयरलैंड बनाम अफगानिस्तान का मैच बारिश की वजह से रद्द होने के बाद इसी मैदान पर अगला मैच ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के लिए यह मैच बेहद अहम रहने वाला है. क्योंकि दोनों ही टीमें अपना पहला मैच हार चुके हैं इसीलिए ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले में हारने वाली टीम टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से लगभग बाहर होने के कगार पर पहुंच जाएगी. ऑस्ट्रेलिया को सुपर-12 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने हराया था जबकि इंग्लैंड को आयरलैंड ने हराकर इस बार का सबसे बड़ा उलटफेर किया था.