बड़ी खबर: T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर, जम्पा के बाद ये स्टार बल्लेबाज भी कोरोना पॉजिटिव

बड़ी खबर: T20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के लिए एक और बुरी खबर, जम्पा के बाद ये स्टार बल्लेबाज भी कोरोना पॉजिटिव

टी20 वर्ल्ड कप में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के लिए कुछ अच्छा नहीं चल रहा है. एडम जम्पा के बाद ऑस्ट्रेलिया का एक और खिलाड़ी कोविड की चपेट में आ गया है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मैथ्यू वेड को कोरोना हो गया है. वेड की हालत फिलहाल इतनी गंभीर नहीं है और ऐसे में वो इंग्लैंड के खिलाफ MCG के मैदान पर मुकाबला खेल सकते हैं.

 

मैक्सवेल थे विकेट के पीछे

ऑस्ट्रेलिया टीम के एक प्रवक्ता ने कहा, वेड फिलहाल 15 सदस्यीय टीम में इकलौते विकेटकीपर हैं. इससे पहले जोस इंग्लिस थे लेकिन पिछले हफ्ते हाथ में चोट के चलते उन्हें कैमरन ग्रीन ने रिप्लेस किया था. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के ट्रेनिंग सेशन के दौरान इंडोर नेट्स में मैथ्यू वेड को विकेटकीपिंग करते हुए नहीं देखा गया था. उनकी जगह ग्लेन मैक्सवेल विकेट के पीछे कीपिंग कर रहे थे. इससे पहले कप्तान एरोन फिंच ये साफ कर चुके हैं कि, डेविड वॉर्नर वेड की गैरमौजूदी में स्टम्प के पीछे रहेंगे. वहीं फिंच बीबीएल लेवल पर विकेटकीपिंग कर चुके हैं.

 

हालांकि वेड को लेकर कहा जा रहा है कि, वो मैचज खेलेंगे और उनकी हेल्थ अच्छी है. बता दें कि वर्ल्ड कप के नए निमय के तबत कोई भी खिलाड़ी अगर कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो वो मैच खेल सकता है. सबकुछ टीम और खिलाड़ी के की सेहत पर निर्भर करेगा.

 

वेड से पहले एडम जाम्पा भी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. ग्रुप-1 में इंग्लैंड को पिछले मैच में आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वहीं ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ सात विकेट से जीत दर्ज की.