टी-20 वर्ल्डकप में भारत ने पाकिस्तान को हराकर फैंस को दिवाली का शानदार तोहफा दिया है. इस जश्न की गूंज चारों ओर पटाखों के शोर के साथ सुनाई दे रही है. खराब शुरुआत के बाद जिस तरह से विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम को जीत दिलाई उसके सभी मुरीद हो गए हैं. कोहली की इस शानदार पारी के बाद एक्ट्रेस और उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) भी खुशी से झूम उठीं.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के शानदार खेल और पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ऐतिहासिक जीत पर एक इमोशनल पोस्ट लिखी. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है. इस पोस्ट में अनुष्का ने विराट कोहली की जमकर तारीफ की. पोस्ट के साथ अनुष्का ने विराट कोहली की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ साझा की हैं.
अनुष्का का भावुक नोट
विराट कोहली (Virat Kohli) के शानदार खेल को देखने के बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी. उन्होंने विराट की तारीफ करते हुए लिखा, 'आपने आज लाखों करोड़ों लोगों की जिंदगी में दिवाली से पहले खुशियां ला दी है. आप मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन इंसान हो माई लव. आपका खेल, इच्छा शक्ति सब कुछ लाजवाब है. मैंने अपनी जिंदगी का सबसे बेहतरीन मैच अभी देखा.'
विराट के धमाकेदार 82 रन
विराट जब क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए तब टीम इंडिया ने अपना पहला विकेट काफी जल्दी खो दिया था. हालात एक वक्त पर ऐसे हो गए थे कि सभी को पिछले साल का वर्ल्डकप भी याद आने लगा था. लेकिन फिर उसके बाद कोहली ने पारी को संभाला और 53 गेंदों में 82 रन बना कर टीम को जीत दिलाई.