आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) में इंग्लैंड के खिलाफ पिछला मैच बारिश से धुलने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दमदार कमबैक किया है. आयरलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच ने 44 गेंदों में 63 रनों की दमदार पारी खेली. जिससे ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिसबेन के मैदान पर आयरलैंड को 180 रनों का टारगेट दिया. इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और 13 गेंद के भीतर उसके 7 रन पर ही आधी टीम (5 विकेट) पवेलियन लौट गई.
ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों का कहर
गौरतलब है कि ब्रिसबेन के मैदान में 180 रनों का पीछा करने उतरी आयरलैंड की तरफ से पॉल स्टर्लिंग और एंड्रयू बलबर्नी ओपनिंग करने उतरे. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 18 रनों की साझेदारी हुई और इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो थमा ही नहीं. 18 रन के स्कोर पर जैसे ही बलबर्नी आउट हुए इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरे और इसका आलम यह रहा कि 25 रन के स्कोर तक आयरलैंड के 5 विकेट गिर गए थे. इस तरह 7 रन के भीतर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दूसरे ओवर की अंतिम गेंद पर कमिंस ने दिलाई और उसका 5वां विकेट चौथे ओवर की अंतिम गेंद पर स्टार्क ने बोल्ड करके लिया. इस तरह 13 गेंदों में आधी टीम पवेलियन लौट गई. इस बीच दो-दो विकेट मिचेल स्टार्क और मैक्सवेल ने लिए. वहीं पैट कमिंस को भी एक सफलता मिली. जिससे आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (11), एंडी बलबर्नी (6), हैरी टेक्टर (6), कर्टिस कैंपर (0) और जॉर्ज डॉकरेल (0) ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी का जवाब नहीं दे सके. खबर लिखे जाने तक आयरलैंड ने 6 ओवर में 5 विकेट पर 49 रन बना लिए थे.
फिंच का धमाका
वहीं मैच में इससे पहले कप्तान एरॉन फिंच के शानदार अर्धशतक से आस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 179 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद फिंच ने 44 गेंद में 63 रन बनाये जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने 25 गेंद में 35 रन का योगदान दिया. आयरलैंड के लिये बैरी मैकार्थी ने 29 रन देकर तीन विकेट झटके जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल ने दो विकेट प्राप्त किए.