आयरलैंड (Ireland) के बल्लेबाज लोर्कन टकर (Lorcan Tucker) जब क्रीज पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की धुनाई कर रहे थे तो ऐसा लग रहा था कि कंगारुओं के हाथ से ये मैच निकल जाएगा. लेकिन अनुभवी गेंदबाजी लाइनअप की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड को ग्रुप 1 के सुपर 12 मुकाबले में 42 रन से हराकर सेमीफाइनल की दौड़ में अपना दावा मजबूत कर लिया है. न्यूजीलैंड से हार, श्रीलंका पर जीत और फिर इंग्लैंड के खिलाफ मैच पर बारिश. ऑस्ट्रेलिया के लिए शुरुआत से ही कुछ अच्छा नहीं हो रहा था. लेकिन इस जीत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल की दौड़ में बनाकर रखा है. एरोन फिंच की कप्तानी पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर कुल 179 रन बनाए थे, इसके जवाब में आयरलैंड की पूरी टीम यहां 137 रन ही बना पाई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई जीत ग्रुप 1 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच गई है. पहले पायदान पर अभी भी न्यूजीलैंड है. वहीं इस हार के बाद आयरलैंड का सफर टी20 वर्ल्ड कप में तकरीबन खत्म हो चुका है.
180 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने पावरप्ले में ही अपने पांच विकेट गंवा दिए. दो बल्लेबाज खाता ही नहीं खोल सके और दो दहाई का आंकड़ा नहीं पार सके. आयरलैंड को छठा झटका 10वें ओवर में लगा. टीम के बल्लेबाज गैरेथ डेलानी 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि एक छोर पर लोर्कन टकर टीम को जीत दिलाने के लिए डटे रहे और आखिर तक नाबाद रहे. उन्होंने 48 गेंद में नाबाद 71 रन की पारी खेली.
टकर इकलौते ऐसे बल्लेबाज था जो दोनों टीमों में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इस बल्लेबाज ने 48 गेंद पर 71 रन बनाए. अपनी पारी में टकर ने 9 चौके और 1 छक्का मारा और 147 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. हालांकि उनका साथ न तो मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज दे पाया और न ही निचले क्रम में. लेकिन इन सबके बावजूद टकर अकेले दम पर टीम को 100 का आंकड़ा और फिर 137 रन तक पहुंचाने में कामयाब हुए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हर गेंदबाज ने अच्छी गेंदबाजी की. यहां पैट कमिंस को 2, ग्लेन मैक्सवेल को 2, एडम जम्पा को 2 और मार्कस स्टोइनिस को 1 विकेट मिला.
फिंच की कप्तानी पारी
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की बात करें तो ओपनिंग में टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिर फेल रहे और सस्ते में 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद एरोन फिंच ने कप्तानी पारी खेलनी शुरू कर दी. ये बल्लेबाज शुरुआत से ही अटैकिंग मोड में था. उनका साथ दूसरे छोर से मार्श ने दिया. मार्श और फिंच ने टीम के लिए 52 रन जोड़े. हालांकि मिशेल मार्श 22 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद मैक्सवेल भी उम्मीदों पर ज्यादा खरे नहीं उतर पाए और 13 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान ने मार्कस स्टायनिश के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 36 गेंद में 70 रन जोड़े. इस बीच फिंच 44 गेंद में 63 रन बनाकर आउट हो गए. मार्कस भी 25 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हुए. वेड और डेविड ने आखिरी ओवर में 17 रन बटोरकर ऑस्ट्रेलिया को 179 के स्कोर तक पहुंचाया.