ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) का रोमांच पूरी दुनिया में अपने चरम पर है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के लिए श्रीलंका के खिलाफ बल्ले से धमाल मचाने वाले ऑलराउंडर मार्कस स्टोयनिस (Marcus Stoinis ) ने माना कि आईपीएल से मिली मदद के चलते ही वह टी20 वर्ल्ड कप में स्पिनरों की क्लास लगा पा रहे हैं. स्टोयनिस ने श्रीलंकाई स्पिनरों की जोड़ी वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्ष्णा की जमकर कुटाई की. जिससे ऑस्ट्रेलिया पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद दूसरे मैच में सात विकेट से जीतने में सफल रहा.
IPL से बदला गेम
स्टोयनिस ने मंगलवार की रात को मैच के बाद कहा,‘‘हां, निश्चित तौर पर आईपीएल ने मेरा क्रिकेट बदला और मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में मदद की. मैं पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल में खेल रहा हूं जहां मुझे स्पिन खेलने को लेकर कई तरह की तकनीक और मानसिकता के बारे में पता चला. निश्चित तौर पर इससे मुझे बेहतर क्रिकेटर बनने में सहायता मिली."
17 गेंद में ठोकी फिफ्टी
स्टोयनिस ने अपनी पारी के दौरान ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड भी बनाया. उन्होंने 17 गेंदों पर तेज तर्रार फिफ्टी जड़ी. जो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी बनी. ऐसे में अपनी पारी के बाद उन्होंने स्वीकार किया कि जब वह बल्लेबाजी करने के लिए क्रीज पर उतरे तो थोड़ा नर्वस थे. उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो असल में मैं नर्वस था. मेरा इरादा क्रीज पर उतरकर प्रभाव छोड़ना था और अपने साथियों का उत्साह जगाना था.’’