पाकिस्तान (Pakistan) की टीम का टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) जीतने का सपना पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है. इंग्लैंड ने मेलबर्न के मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. लेकिन हार के बाद बाबर आजम ने उस खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है जो अगर अंत तक रहता तो शायद रिजल्ट कुछ और होता. बाबर आजम ने पोस्ट मैच के बाद कहा कि, शाहीन अफरीदी को अगर चोट न लगती और वो अपने दोनों ओवर फेंक देते तो पाकिस्तान ये मैच जीत सकती थी. अफरीदी को उस वक्त चोट लगी जब वो लॉन्ग ऑफ पर कैच ले रहे थे.
अफरीदी हो गए थे चोटिल
अफरीदी 16वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए जब इंग्लैंड को जीत के लिए 30 गेंद पर 41 रन बनाने थे. यहां अफरीदी अच्छे से चल भी नहीं पा रहे थे. ऐसे में अपनी पहली गेंद उन्होंने लियाम लिविंग्सटोन को धीमी यॉर्कर डाली. लेकिन इसके बाद वो आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए. इसके बाद उनका ओवर पूरा करने इफ्तिखार अहमद आए. लेकिन उनकी गेंदों पर बेन स्टोक्स ने रन बटोर लिए. इस तरह टीम ने 6 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.
पोस्ट मैच के बाद बाबर आजम ने कहा कि, इंग्लैंड टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं. जिस तरह टीम ने आखिरी 4 मैचों में प्रदर्शन किया है वो काबिल ए तारीफ है. मैंने अपनी टीम से नेचुरल गेम खेलने के लिए कहा था और सभी ने वही किया. हालांकि बाबर ने कहा कि, उनके गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाज यहां और ज्यादा रन बना देते तो शायद मैच फंस जाता. बाबर ने कहा कि, हम 20 रन कम थे लेकिन आखिरी ओवर तक लड़े.
मैच की बात करें को पाकिस्तान की टीम की ने टॉस गंवाया और पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी. टीम की तरफ से बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान कुछ खास नहीं कर पाए. वहीं मिडिल ऑर्डर ने भी ज्यादा रन बनाए. इस तरह टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 137 रन ही बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की तरफ से बेन स्टोक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को 5 विकेट से जीत दिला दी.