पाकिस्तान के लिए ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) में कुछ भी अच्छा नहीं जा रहा है. भारत के खिलाफ जहां लगभग जीते हुए मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. वहीं उसके बाद जिम्बाब्वे से मिलने वाली हार ने पाकिस्तान टीम के मनोबल को पूरी तरह से तोड़ दिया है. इस तरह जिम्बाब्वे से एक रन से हार मिलने के बाद अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह काफी मुश्किल हो चली है. उसे अब बचे हुए सभी तीनों मैचों में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. जबकि एक हार पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर कर देगी. यही कारण है कि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जिम्बाब्वे से हार के बाद कहा कि हमारे पास अब सिर्फ दो दिन बचे हुए हैं.
वसीम के चयन का किया समर्थन
गौरतलब है कि पर्थ के मैदान पर जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने अपनी टीम में बदलाव किया और एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका दिया. वसीम ने निराश नहीं किया और 24 रन पर चार विकेट चटकाकर अपने चयन को सही भी साबित किया. उनकी धारदार गेंदबाजी से जिंबाब्वे की टीम आठ विकेट पर 130 रन ही बना सकी. इस तरह वसीम के चयन पर बाबर ने पहले कहा, "इस पिच पर तेज गेंदबाजों की जरूरत थी इसलिए हमने इस तरह की योजना बनाई और अतिरिक्त तेज गेंदबाज के साथ उतरे.’’
हार की बताई वजह
वहीं बल्लेबाजों के फ्लॉप शोर पर बाबर ने आगे कहा, "ईमानदारी से कहूं तो हम तीनों ही विभाग में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए. यह टीम और कप्तान के रूप में काफी मुश्किल समय है. जब मैं और रिजवान आउट हुए तो शान (मसूद) और शादाब (खान) ने साझेदारी की. लेकिन शादाब के आउट होने के बाद हमारा बल्लेबाजी क्रम ढह गया और हम मैच सही तरीके से खत्म नहीं कर पाए.’’
अब बस दो दिन का समय
अब पाकिस्तान के अगले तीन मैच नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने हैं. जिसके चलते 30 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए बाबर ने कहा, "हमारे पास दो दिन का समय है और हम एक साथ बैठकर गलतियों पर चर्चा करेंगे और फिर मजबूत वापसी करेंगे.’’ वहीं पाकिस्तान की टीम अब ग्रुप-2 में दो मैचों में दो हार के बाद 6 टीमों में 5वें पायदान पर है. जबकि जिम्बाब्वे एक जीत और एक टाई से दो मैचों में 5 अंक के साथ तीसरे पायदान पर आ गई है.