टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद बाबर का पूर्व क्रिकेटरों पर हमला, कहा- जो लोग टीवी पर बैठते हैं वो...

टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद बाबर का पूर्व क्रिकेटरों पर हमला, कहा- जो लोग टीवी पर बैठते हैं वो...

पाकिस्तान (Pakistan) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) में नामुमकिन को मुमकिन बना दिया और टीम फाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराने के बाद बाबर एंड कंपनी अब फाइनल का टिकट पा चुकी है. पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के जरिए दिए गए 153 रन के लक्ष्य को 19.1 ओवरों में हासिल कर लिया. इस दौरान टीम ने सिर्फ 3 विकेट गंवाए. पिछले 8 एडिशन में टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज बाबर आजम और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान की साझेदारी ने ये कारनामा किया. दोनों ने अपने नाम अर्धशतक किया.

 

बाबर का हमला
बाबर और रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुई. दोनों ने 12.4 ओवरों में ये कमाल किया और जीत की नींव रखी. टीम को फाइनल में पहुंचाने के बाद बाबर आजम ने अब पूर्व क्रिकेटरों पर हमला बोला है. पोस्ट मैच के बाद बाबर ने कहा कि, पाकिस्तान की इस जीत का जश्न सभी को मनाना चाहिए. इसमें वो लोग भी शामिल हैं जो टीवी डिबेट में बैठते हैं. बाबर ने कहा कि, हम लोग कोशिश करते हैं कि अच्छा खेलें. कोई भी हारने के लिए नहीं खेलता है. लेकिन नतीजे हमेशा हमारे पक्ष में नहीं होते. इस जीत का जश्न सभी को मनाना चाहिए.

 

बाबर ने आगे कहा कि, जो पाकिस्तान में आवाम बैठी है उसके साथ टीवी पर बैठे लोगों को भी इस जीत का जश्न मनाना चाहिए. बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम, मिस्बाह उल हक, वकार यूनिस और शोएब मलिक ए स्पोर्ट्स के लिए पैनेलिस्ट के तौर पर बैठते हैं. उन्होंने पहले दो मैचों में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर खूब ताने मारे थे. लेकिन अंत में पाकिस्तान यहां फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई. टीम को अब मेलबर्न क्रिकेटर ग्राउंड पर इंग्लैंड या भारत में से किसी एक के साथ फाइनल मुकाबला खेलना होगा.

 

बता दें कि पाकिस्तान को सिर्फ भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार मिली थी. इसके अलावा नीदरलैंड्स की टीम जैसे ही साउथ अफ्रीका के साथ जीती और अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप से बाहर हुई पाकिस्तान यहां सेमीफाइनल में पहुंच गई. इससे पहले टीम टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने की कगार पर थी लेकिन दूसरी टीमों की बदौलत टीम ने पहले सेमीफाइनल और अब फाइनल में जगह बना ली है.