BAN vs PAK: भारत के बाद पाकिस्तान ने भी की सेमीफाइनल में एंट्री, बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

BAN vs PAK: भारत के बाद पाकिस्तान ने भी की सेमीफाइनल में एंट्री, बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदा

पाकिस्तान (Pakistan) को जब भारत के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में हार मिली थी, तभी टीम के लिए टूर्नामेंट खराब हो गया था. इसके बाद पाकिस्तान को जिम्बाब्वे के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में लगने लगा था कि टीम यहां सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी. लेकिन साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश (Bangladesh) पर मिली लगातार जीत के बाद टीम ने सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है. इसी के साथ सेमीफाइल का मैदान अब पूरी तरह सज चुका है. भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. पाकिस्तान की टीम ने यहां बांग्लादेश पर 5 विकेट से जीत हासिल कर ली है. शाहीन अफरीदी की गेंदों के आगे बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज यहां कमाल नहीं दिखा पाया. बांग्लादेश की तरफ से नजमुल हुसैन शांतो ने सबसे ज्यादा टीम के लिए 52 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज खास नहीं कर पाया.

 

आसानी से जीता पाकिस्तान 
बांग्लादेश की टीम ने यहां पाकिस्तान के सामने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 128 रन का लक्ष्य दिया था जिसे पाकिस्तान ने 5 विकेट के नुकसान पर 18.1 ओवरों में हासिल कर लिया. पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 32 रन टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने बनाए. वहीं बाबर आजम एक बार फिर फेल रहे. बाबर ने सिर्फ 25 रन बनाए. टीम के लिए मिडिल ओवरों में मोहम्मद हारिस ने 31 और शान मसूद ने 21 रन बनाए. इसके अलावा मोहम्मद नवाज सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम के दोनों ओपनर्स 61 के कुल स्कोर पर ही पवेलियन लौट चुके थे.

 

 

 

अफरीदी का धमाल
शाहीन अफरीदी (22 रन देकर चार विकेट) के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पाकिस्तान ने रविवार को यहां टी20 विश्व कप के ‘करो या मरो’ के मुकाबले में बांग्लादेश को आठ विकेट पर 127 रन के स्कोर पर रोक दिया था. मुश्किल पिच पर बायें हाथ के सलामी बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने 48 गेंद में 54 रन की पारी खेली लेकिन बांग्लादेश की टीम अंत में रन नहीं जुटा सकी जिसमें अफरीदी के बाद पाकिस्तानी स्पिनरों ने विकेट झटके. अफरीदी ने 22 रन देकर चार विकेट चटकाये. शांतो ने टूर्नामेंट में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया. इस दौरान वह बेहतरीन लय में दिखे और उन्होंने बड़ी सहजता से गेंद सीमारेखा तक पहुंचायी.

 

लिटन दास के जल्दी आउट होने के बाद शांतो और सौम्य सरकार (20 रन, 17 गेंद, एक चौका, एक छक्का) ने दूसरे विकेट के लिये 47 गेंद में 72 रन की साझेदारी निभाकर बांग्लादेश के लिये अच्छी नींव रखी. इस समय ऐसा लग रहा था कि टीम 150 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगी लेकिन फिर शादाब खान (30 रन देकर दो विकेट) ने विकेट गिराने का सिलसिला शुरू किया. इस लेग स्पिनर ने दो गेंद में दो विकेट झटक लिये जिसमें बांग्लादेशी कप्तान शाकिबुल हसन का शून्य पर संदिग्ध डीआरएस आउट होना भी शामिल रहा. शांतो का ध्यान भंग नहीं हुआ और वह आराम से अपनी पारी आगे बढ़ाते रहे. इस तरह उन्होंने 46 गेंद अपने 50 रन पूरे किये.

 

लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की ऑफ स्पिनर इफ्तिखार अहमद को गेंदबाजी पर लगाने की रणनीति कारगर रही जिन्होंने शांतो को आउट कर लगाम कसी. इस गेंदबाज ने तीन ओवर में 15 रन देकर एक विकेट हासिल किया. फिर अफरीदी ने दो ओवर में छह गेंद में मोसादेक हुसैन, नुरूल हसन और तास्किन अहमद के विकेट झटके. तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया.