BAN vs ZIM : शाकिब का सटीक थ्रो और जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने कैसे पलटी बाजी, देखें Video

BAN vs ZIM : शाकिब का सटीक थ्रो और जिम्बाब्वे के खिलाफ बांग्लादेश ने कैसे पलटी बाजी, देखें Video

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) जैसे-जैसे अपने अगले पड़ाव सेमीफाइनल की तरफ बढ़ रहा है. वैसे-वैसे मैच भी फैंस को काफी रोमांचक देखने को मिल रहे हैं. हाल ही में जहां जिम्बाब्वे ने अंतिम गेंद पर पाकिस्तान को हराया था. वहीं अब जिम्बाब्वे को बांग्लादेश के खिलाफ मैच की अंतिम गेंद पर तीन रन से हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि इस मैच की बाजी बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने पलटी. जिन्होंने एक सटीक थ्रो से जिम्बाबवे के सेट बल्लेबाज को रन आउट किया और वहीं से बांग्लादेश मैच में वापस आ गया. इस तरह बांग्लादेश की जीत के बाद शाकिब के थ्रो का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

151 रनों का मिला टारगेट 
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 स्टेज में पकिस्तान को हराने के बाद जिम्बाब्वे का सामना बांग्लादेश से ब्रिसबेन से हुआ. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए 7 विकेट 150 रन बनाए. जिसका पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने भी शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और उनकी तरफ से सीन विलियम्स 64 और रेयान बर्ल 27 रन बना कर खेल रहे थे. ऐसे में जिम्बाब्वे की टीम को 12 गेंदों पर 26 रन की दरकार थी. इस समय ऐसा लग रहा था कि जिम्बाब्वे जीत हासिल कर लेगी.

19वें ओवर में पलटी बाजी 
इसी बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन अपनी स्पिन गेंदबाजी लेकर आए और पहली तीन गेंदों पर सात रन दे चुके थे. अब जिम्बाब्वे को 9 गेंद में 19 रन की दरकार थी. तभी पारी के 19वें ओवर में शाकिब की चौथी गेंद को सीन विलियम्स ने सामने की तरफ खेला और एक रन के लिए निकल पड़े. हालांकि गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और पिच के पास गेंद को पकड़ते ही दिशा बदलते हुए शाकिब ने शानदार सटीक थ्रो नॉन स्ट्राइक एंड पर जड़ दिया. शाकिब का थ्रो जब स्टंप्स पर लगा. उस समय सीन विलियम्स स्क्रीन के फ्रेम तक में नहीं दिखाई दे रहे थे. इस तरह सेट बल्लेबाज विलियम्स के 64 रन पर आउट होने के बाद रेयान बार्ल को ज्यादा स्ट्राइक नहीं मिली और जिम्बाब्वे को अंत में तीन रनों से हार का सामना करना पड़ा.

देखें वीडियो :

 

 

 

 

दूसरे स्थान 
वहीं इस जीत के साथ बांग्लादेश के नाम सुपर-12 के ग्रुप-2 में तीन मैचों में दो जीत दर्ज हो गईं है और वह चार अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है. जबकि पहले स्थान पर दो मैचों में दो जीत और बेहतर रन रेट के साथ टीम इंडिया काबिज है. वहीं इस हार के साथ अब जिम्बाब्वे की टीम तीन मैच में तीन अंक के साथ चौथे पायदान पर आ गई है.