टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को जिम्बाब्वे टीम (Zimbabwe) के चलते जरूर याद रखा जाएगा. पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद का रोमांच और फिर बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम गेंद का ड्रामा. जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने भले ही बाजी मार ली हो. लेकिन जिम्बाब्वे की टीम ने अंतिम बॉल तक हार नहीं मानी और बांग्लादेश के गेंदबाजों को पानी पिला दिया. मैच भले ही बांग्लादेश ने अंतिम गेंद पर 3 रन से जीत लिया लेकिन जिम्बाब्वे को यहां एक आखिरी मौका भी मिला था. ब्रिसबेन में गाबा के मैदान पर 151 रन का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई.
इस जीत के साथ बांग्लादेश की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 में दो मुकाबले जीत लिए हैं. टीम अब ग्रुप 2 के पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ गई है. अंतिम ओवर में टीम को 16 रन बनाने थे लेकिन टीम सिर्फ 13 रन ही बना पाई.
आखिरी गेंद का रोमांच
बांग्लादेश ने यहां जिम्बाब्वे को 19.5 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन पर ही रोक लिया था. टीम को अंतिम गेंद पर 5 रन बनाने थे. मोसाद्देक हुसैन ने आखिरी गेंद डाली. इस गेंद पर चौका मारने के लिए ब्लेसिंग मुजरबानी को नूरुल हसन ने स्टम्प आउट कर दिया. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम जश्न मनाने लगी और सभी स्टेडियम के बाहर जाने लगे. लेकिन रिप्ले में पता चला कि, नूरुल हसन ने स्टम्प से आगे गेंद पकड़ी थी और फिर इसके बाद इस गेंद को नो बॉल करार दे दिया गया.
नो बॉल मिलते ही खिलाड़ियों को वापस मैदान पर आना पड़ा. जिसके बाद अब जिम्बाब्वे की टीम को आखिरी गेंद पर 4 रन बनाने थे. लेकिन मुजरबानी फिर चूक गए और वो आखिरी गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए. बता दें कि, ब्रिस्बेन में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. बांग्लादेश ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 150 रन बनाए. जिम्बाब्वे 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाए. जिम्बाब्वे ने 19 ओवर में 6 विकेट पर 135 रन बनाए थे. सीन विलियम्स 42 गेंद में 64 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 8 चौके लगाए.
नहीं चले रजा
जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी की बात करें तो आधी टीम यहां 69 के कुल स्कोर पर ही टीम पवेलियन लौट चुकी थी. लेकिन इसके बाद सीन विलियम्स और रयान बर्ल का बल्ला जमकर बोला और दोनों टीम को लक्ष्य के बेहद करीबी तक ले आए. सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 42 गेंद पर 64 रन बनाए. उन्होंने कुल 8 चौके लगाए लेकिन अंत में टीम को जीत नहीं दिला पाए. हालांकि यहां टीम के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 0 रन पर पवेलियन लौट गए.
नजमुल की पारी पड़ी भारी
बांग्लादेश की तरफ से ओपनिंग करने आए नजमुल हुसैन शांतो ने 55 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी में कुल 7 चौके और एक छक्का शामिल रहा. वहीं साथी ओपनर सौम्या सरकार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसके अलावा अफीफ हुसैने ने 19 गेंदों में 29, कप्तान शाकिल अल हसन ने 20 गेंदों में 23, लिटन दास ने 12 गेंदों में 14 और मोसद्देक हुसैन ने 10 गेंदों में 7 रनों का पारी खेली. इसके अलावा नूरुल हसन और यासिर अली 1-1 रन बनाने में कामयाब रहे.
वहीं गेंदबाजी में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 4 ओवरों में महज 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवरों में 15 रने देकर 2 विकेट झटके. वहीं, मोसाद्दिक हुसैन ने भी 4 ओवरों में 38 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए.