टी20 वर्ल्ड कप में हार पर हाहाकार! BCCI ने बुलाई द्रविड़, रोहित-विराट की मीटिंग, होगा भविष्य का फैसला

टी20 वर्ल्ड कप में हार पर हाहाकार! BCCI ने बुलाई द्रविड़, रोहित-विराट की मीटिंग, होगा भविष्य का फैसला

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सेमीफाइनल में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम निशाने पर है. टीम इंडिया के लिए हर किसी के पास अपने सवाल हैं. इन सब के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ बैठक बुलाई है. इसमें भारत की भविष्य की टी20 टीम को लेकर इनसे बात की जाएगा. बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि द्रविड़ और दोनों खिलाड़ियों के ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद उनसे बात की जाएगी. इसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा. 

 

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, "हम एक बैठक बुलाएंगे और अपनी टी20 टीम के रोडमैप पर चर्चा करेंगे. हम जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेना चाहते. टीम प्रबंधन और खिलाड़ियों को पहले अपनी बात रखने देंगे, बोर्ड बाद में तय करेगा कि इसे आगे कैसे जाना है."

 

छह खिलाड़ी 30 की उम्र से बड़े
टूर्नामेंट में भारत के शर्मनाक तरीके से बाहर होने के बाद टी20 टीम के खेलने के तरीके में बदलाव की दलीलें जोर पकड़ रही हैं. टी20 विश्व कप में इस बार भारतीय टीम की औसत उम्र 30.6 थी. इससे वे ऑस्ट्रेलिया के बाद टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज़ खेमे में से एक थे. 37 साल की उम्र वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे. कप्तान रोहित शर्मा (35), विराट कोहली (33), आर अश्विन (36), सूर्यकुमार यादव (32) और भुवनेश्वर कुमार (32) सभी 30 साल से ऊपर थे.

 

अगला टी20 विश्व कप 2024 जो कि वेस्ट इंडीज और यूएसए में होगा. संभावना है कि ऊपर बताए नाम टीम में न हों. फिलहाल की फॉर्म और फिटनेस से यही लगता है कि विराट और सूर्या को छोड़ कर कोई भी दूसरा अगले दो साल तक इस फॉर्मेट में नहीं टीक पाएगा. 

 

नए नाम होंगे शामिल
यह उम्मीद भी जताई जा रही है कि टीम के चयन के लिए बनी चयन समिति में भी कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. समिति अभी के लिए भारत के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी चेतन शर्मा के नेतृत्व में है और सुनील जोशी, हरविंदर सिंह और देबाशीष मोहंती इसके सदस्य हैं. पिछले 10 महीनों से पद खाली होने के बावजूद बीसीसीआई ने अभी तक पश्चिम क्षेत्र के चयनकर्ता की नियुक्ति नहीं की है.