क्रिकेट में आज से लागू हुए 6 बड़े बदलाव, जानिए कैसे बदल जाएगा खेलने का तरीका

क्रिकेट में आज से लागू हुए 6 बड़े बदलाव, जानिए कैसे बदल जाएगा खेलने का तरीका

अक्टूबर का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज भी होगा. साथ ही क्रिकेट की दुनिया में कई क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा. ऐसे में अक्टूबर का महीना क्रिकेट फैंस के लिए रोमांच से भरा रहेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आईसीसी ने इस महीने से कुछ नियम बदले हैं तो कुछ नए लागू किए हैं. इनमें गेंद पर लार (थूक) लगाने पर परमानेंट बैन, किसी बल्लेबाज के आउट होने पर नया बल्लेबाज स्ट्राइक लेगा, नॉन स्ट्राइक पर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले बाहर निकला तो रन आउट करना वैध माना जाएगा. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच लाहौर में होने वाले सातवें टी20 मुकाबले से यह बदलाव देखे जा सकेंगे.

भारत के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली की अगुवाई वाली आईसीसी क्रिकेट समिति ने इन बदलावों की सिफारिश की थी. इससे पहले क्रिकेट के नियमों के संरक्षक, मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने मार्च में 2022 अपने नियमों में संशोधन किया था. इसके बाद नए नियमों के लागू होने का रास्ता खुल गया था. 

अब जान लीजिए क्रिकेट में क्या-क्या नया बदला है-

 

# टेस्ट और एकदिवसीय मैचों में अब नये बल्लेबाज का दो मिनट के अंदर स्ट्राइक लेने के लिए तैयार रहना जरूरी होगा. टी20 में 90 मिनट की मौजूदा समय सीमा पहले की तरह जारी रहेगी. यानी टी20 में डेढ़ मिनट के अंदर स्ट्राइक लेनी होगी.

 

# किसी विकेट के गिरने पर अब नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा. अब तक ऐसा होता था कि अगर विकेट गिरने वाली गेंद पर बल्लेबाज रन लेते हुए क्रॉस कर जाते थे तब पहले से मौजूद बल्लेबाज स्ट्राइक लेता था. लेकिन अब से हर स्थिति में नए बल्लेबाज को ही स्ट्राइक पर जाना होगा.

 

# नॉन-स्ट्राइकर पर गेंद फेंकने से पहले अगर बल्लेबाज क्रीज छोड़ता है और बॉलर स्टंप्स बिखेर देता है तो वह रन आउट माना जाएगा. अभी तक इसे अनुचित खेल माना जाता था. लेकिन अब यह पूरी तरह लीगल है. खेल के दौरान नॉन-स्ट्राइकर को रन आउट करना पहले अनुचित माना जाता था. हाल ही में दीप्ति शर्मा के इंग्लिश बल्लेबाज चार्ली डीन को आउट करने पर भी काफी बवाल मचा था.

 

# गेंदबाज के रनअप के दौरान अगर क्षेत्ररक्षण करने वाली टीम कोई अनुचित तरीका अपनाती है तो अंपायर उस गेंद को ‘डेड बॉल’ गेंद करार देगा और बल्लेबाजी टीम को पांच पेनल्टी रन दिए जाएंगे.

 

# बल्लेबाज अब शॉट खेलने के दौरान पिच नहीं छोड़ सकता है. शॉट मारते समय शरीर का कोई न कोई हिस्सा पिच पर रहना ही चाहिए.

 

# वनडे क्रिकेट में भी अब धीमी ओवर गति होने पर फील्डिंग टीम को सजा मिलेगी. इसके चलते एक फील्डर को 30 गज के दायरे में रखना होगा. टी20 क्रिकेट में पहले से यह नियम लागू है. हालांकि यह नियम आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग 2023 के बाद लागू किया जाएगा.