सूर्यकुमार यादव: इंजीनियर पिता का बेटा जो बैटिंग से फिजिक्स और बॉलर्स की उड़ा रहा धज्जियां, गढ़ रहा नए कीर्तिमान

सूर्यकुमार यादव: इंजीनियर पिता का बेटा जो बैटिंग से फिजिक्स और बॉलर्स की उड़ा रहा धज्जियां, गढ़ रहा नए कीर्तिमान

टीम इंडिया में अब तक कई बल्लेबाज आए और गए लेकिन एक क्रिकेटर ऐसा है जिसने अपने अलग तरह के शॉट्स से पूरी दुनिया में नाम बना डाला. टीम इंडिया की मिडिल ऑर्डर की जान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुश्किल शॉट को भी इतना आसान बना देते हैं कि देखने वाले देखते रह जाते हैं. साल 2010-11 में रणजी सीजन में दिल्ली के खिलाफ डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने अपने करियर का शानदार तरीके से आगाज किया. सूर्य ने इस मैच में मुंबई की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाया और 73 रन की पारी खेली. मुंबई की पहली पारी में सूर्य इकलौते ऐसे बल्लेबाज ते जिन्होंने अर्धशतक लगाया था. इस मैच के बाद से सूर्य लगातार अपनी टीम के लिए अच्छा करते गए और कमाल दिखाते गए.

सूर्य के टैलेंट को देख उन्हें मुंबई इंडियंस ने साल 2011 में आईपीएल का कॉन्ट्रैक्ट दिया. साल 2013 तक उन्होंने मुंबई के लिए बेहद कम मैचे खेले. लेकिन इसके बाद उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया जहां उन्हें निचले क्रम में बल्लेबाजी का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने केकेआर के लिए कुछ अहम पारियां भी खेलीं. केकेआर के लिए इस खिलाड़ी ने उस दौरान कुल 7 मैच खेले और ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि सूर्य का स्ट्राइक रेट बेहद धांसू था.

बने टीम इंडिया के कप्तान

सूर्य का परिवार
सूर्यकुमार यादव का जन्म मुंबई में 14 सितंबर 1990 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. सूर्यकुमार यादव के पिता का नाम अशोक कुमार है और वह एक इंजिनियर है. सूर्यकुमार अपने माता-पिता की इकलौती संतान है. सूर्यकुमार यादव के माता का नाम सपना यादव है. सूर्यकुमार यादव की पत्नी का नाम देविशा शेट्टी है. सूर्य ने परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय मुंबई से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स, कॉमर्स एंड साइंस, मुंबई से बीकॉम की डिग्री हासिल की है.

 

बचपन से बनना चाहते थे क्रिकेटर
सूर्य ने बचपन में ही बल्ला थाम लिया था और वो क्रिकेट की राह पर निकल गए. वो अपनी स्कूल टीम से खेलते थे. ऐसे में उनके चाचा विनोद कुमार ने उनके इस टैलेंट को पहचाना और उनके कोच बन गए.

 

डॉमेस्टिक करियर
सूर्य ने रणजी में दिल्ली के खिलाफ शुरुआत की और धमाल मचा दिया. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेला और 37 गेंदों पर 41 रन बनाए. इसके अलावा साल 2010 में ही सूर्यकुमार यादव ने सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी से टी-20 क्रिकेट खेलने की शुरुआत की. सूर्यकुमार यादव ने साल 2010-11 में अंडर-22 स्तर पर शानदार खेल दिखाया और 1000 से अधिक रन बनाते हुए एमए चिदंबरम ट्रॉफी अपने नाम की. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने साल 2012 में रणजी ट्रॉफी सत्र में सर्वाधिक 754 रन बनाए थे.

 

सूर्य का आईपीएल करियर
मुंबई की तरफ से आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले सूर्य को केकेआर में फेम हासिल हुआ. 2012 में वो मुंबई में थे और फिर 2014 में कोलकाता. लेकिन फिर 2015 में उन्हें मुंबई ने खरीद लिया. इसके बाद सूर्य ने मुंबई इंडियंस के लिए ऐसा खेल दिखाया कि फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. साल 2018 में मुंबई इंडियंस ने 3.2 करोड़ रुपए देकर सूर्यकुमार यादव को अपनी टीम में शामिल कर लिया. साल 2020 के आईपीएल में 40 की शानदार औसत से 16 मैच में 480 रन बनाए.

 

इंटरनेशनल करियर
सूर्य के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो इस बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2021 में वनडे में डेब्यू किया था. वहीं साल 2021 में ही उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था. पहले वनडे में उन्होंने नाबाद 31 रन बनाए थे जबकि पहले टी20 में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला.

 

लव स्टोरी
सूर्य आईपीएल के दौरान ही अपनी प्रमिका से मिले थे और उन्होंने 7 जुलाई 2016 को शादी कर ली. उन्होंने अपनी प्रेमिका देविषा शेट्टी के साथ साउथ इंडियन रीति-रिवाजों से शादी की. दोनों की मुलाकात मुलाकात साल 2012 में मुंबई के पोद्दार डिग्री कॉलेज में हुई थी.

 

ये भी पढ़ें:

रोहित शर्मा के वनडे से संन्यास के बाद गौतम गंभीर इस धुरंधर को बनाएंगे अगला कप्तान!

IND vs SL : रोहित-विराट की वापसी तो सूर्यकुमार यादव को लगा बड़ा झटका, T20 कप्तान का इस नए खिलाड़ी ने काटा पत्ता

IND vs SL Squad Announced: टी20 के नए कप्तान बने सूर्यकुमार यादव, वनडे में रोहित- विराट की वापसी