भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में कुछ भी सही नहीं रहा. एक तो उसे पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. दूसका उसके विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक चोटिल हो गए. उन्हें दक्षिण अफ्रीका की बैटिंग के दौरान कीपिंग करते समय चोट लगी. वे कीपिंग दस्ताने उतारकर फिजियो के साथ ड्रेसिंग रूम जाते हुए दिखाई दिए. उनकी जगह बाकी के ओवर्स में ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की. मैच के बाद भुवनेश्वर कुमार ने उनकी चोट के बारे में जानकारी दी.
भारतीय टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का एडिलेड में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलना संदिग्ध है. कार्तिक अभी तक टूर्नामेंट में बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी उन्होंने 15 गेंद पर केवल छह रन बनाए. दक्षिण अफ्रीकी पारी के 15 ओवर के बाद कार्तिक दर्द से कराहते हुए दिखे. उन्होंने अपनी पीठ पकड़ ली और घुटनों के बल बैठ गए. फिजियो तुरंत ही उनके पास पहुंचे और कुछ देर बाद कार्तिक उनके साथ ही वापस पवेलियन लौट गए.
फिजियो की रिपोर्ट का इंतजार
पंत की होगी वापसी?
भारत को अगला मैच दो नवंबर को बांग्लादेश के खिलाफ एडिलेड में खेलना है और ऐसे में कार्तिक के पास फिट होने के लिए बहुत कम समय है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में आखिरी पांच ओवरों में कार्तिक की जगह ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग की. ऐसे में अगले मैच में पंत की वापसी प्लेइंग इलेवन में हो सकती है.