भारत से 8000 किलोमीटर तक लड़की की परछाई बने दिनेश कार्तिक, फिर प्यार के खेल में ऐसे जीता दिल

भारत से 8000 किलोमीटर तक लड़की की परछाई बने दिनेश कार्तिक, फिर प्यार के खेल में ऐसे जीता दिल

नई दिल्‍ली. प्यार के इस खेल में, दो दिलों के मेल में तेरा पीछा न मैं छोडूंगा सोनिये....टीम इंडिया के दमदार फिनिशर दिनेश कार्तिक की लव स्टोरी पर 1973 की बॉलीवुड फिल्म जुगनू के एक गाने के ये बोल फिट बैठते हैं. अपनी पहली पत्नी निकिता वंजारा से साल 2012 में तलाक लेने के बाद कार्तिक को जब दूसरी बार प्यार हुआ तो उन्होंने भारत की स्टार स्क्वाश खिलाड़ी दीपिका पल्लिकल का पीछा प्यार के खेल में तब तक किया जब तक उन्होंने इस रिश्ते को कबूल नहीं किया. चेन्नई के एक जिम से लेकर इंग्लैंड करीब 8 हजार किलोमीटर तक पीछा करने वाले कार्तिक को सफलता हाथ लगी और उनकी लव स्टोरी को एक फ़िल्मी अंजाम मिला. आइए जानते हैं कि कैसे दिनेश कार्तिक और दीपिका पल्लिकल के बीच प्यार पनपा और कार्तिक ने इसके लिया क्या-क्या जतन किए.

साल 2012 में हो गया था तलाक 
कार्तिक की बात करें तो उनकी पहली शादी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से साल 2007 में हो गई थी. हालांकि निकिता का अफेयर टीम इंडिया के अन्य खिलाड़ी मुरली विजय के साथ हो गया था. इस बात का पता लगते ही कार्तिक ने साल 2012 में तलाक ले लिया था और उसके बाद वह जीवन में आगे बढ़ गए. ऐसे में खराब समय को पार करने के बाद कार्तिक का दिल दूसरी बार दीपिका पल्लिकल के लिए धड़का और इस बार उन्होंने पीछ ना छोड़ने की कसम खा ली थी. जिसके बारे में खुद दीपिका ने खुलासा किया. 

चेन्नई के रहने वाले हैं दोनों 
दरअसल, दीपिका और कार्तिक दोनों ही चेन्नई के रहने वाले हैं और दीपिका की मां ट्रेवल एजेंसी चलाती हैं. कार्तिक अपनी टैक्सी और सभी टिकट इसी एजेंसी से बुक करवाते थे. ऐसे में साल 2012 के दौरान ही तलाक लेने के बाद कार्तिक को जब पहली बार दीपिका दिखी तो वह उन्हें अपना दिल दे बैठे. दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि कार्तिक का मैसेज आया- ‘डिनर पर चलोगी क्या?’ ऐसे में दीपिका का मानना था कि वह उस समय बस इतना जानती थी कि हां कार्तिक एक खिलाड़ी हैं. लेकिन इसके अलावा वह उनके बारे में कुछ नहीं जानती थी. दीपिका का कहना है कि पहले मैसेज में ना हाय ना हेलो ना कुछ और सीधा डिनर के लिए पूछ लेना मुझे थोडा अजीब लगा.

 

जिम में हुई पहली मुलाकात 
इसके बारे में दीपिका ने आगे बताया था कि मैं जानती हूं कि दिनेश वहां मुझसे मिलने ही आए थे क्योंकि वे सुबह कभी भी ट्रेनिंग के लिए नहीं आते थे. उन्होंने पूछा कि फ्लाइट का क्या हुआ और मैंने बीमार होने जैसा कुछ बहाना बना दिया जो मुझे और दिनेश दोनों को पता था कि झूठ है. जब हम बात कर रहे थे तब दिनेश के दो दोस्त हमें देख रहे थे और मुझे बहुत बुरा लग रहा था. उसी दिन दिनेश का मैसेज फिर आया कि क्या कल की फ्लाइट है. इस पर मैंने जवाब दिया कि नहीं. लेकिन मुझे कल दिनभर ट्रेनिंग करनी है. मैं सिर्फ सुबह 7 बजे फ्री हूं. मैंने सुबह का टाइम इसलिए दिया कि लगा था दिनेश मना कर देंगे लेकिन उन्होंने तुरंत हां कर दी और कहा कि ठीक है सुबह मिलते हैं.

 

चेन्नई से इंग्लैंड तक किया पीछा 
अगले दिन कार्तिक दीपिका से मिले और उन्होंने ब्रेकफास्ट पर जाने के लिए दीपिका को मना भी लिया. दीपिका ने इसके बारे में कहा था कि हम दोनों ब्रेकफास्ट के लिए गए और करीब 4 घंटे तक बात करते रहे. हम दोनों के बीच बातें खत्म नहीं हो रही थी. फिर दो दिन बाद मुझे इंग्लैंड जाना था. इसके अगले दिन भी हम मिले और फिर देखा कि मेरे इंग्लैंड जाने के कुछ दिन बाद ही कार्तिक भी इंग्लैंड आ गए. इसलिए जब कार्तिक इंग्लैंड आए तो मुझे बड़ा अजीब लगा कि ये आदमी हर जगह मेरा पीछा कर रहा है. फिर इंग्लैंड में मैंने व्यस्त होने का बहाना बनाया. हालांकि हम एक ही फ्लाइट से वापस लौटे.

 

दुबई में हुआ प्यार का इजहार
दीपिका ने आगे बताया कि इत्तफाक से हम दोनों की फ्लाइट दुबई में छूट गई और हमने दुबई में एक और दिन बिताया. जहां पर हमने ढेर सारी बातें की और लगने लगा कि अब हम अपना रिश्ता आगे बढ़ा सकते हैं. इस घटना के बाद ही दीपिका के घर लौटने पर दिनेश ने उनकी मां से बातचीत की और दोनों ने नवंबर 2013 में सगाई करने के बाद 2015 में शादी भी कर डाली. जिसके बाद से अभी तक ये कपल ख़ुशी से अपना जीवन व्यतीत कर रहा है और इन दोनों को साल 2021 में जुड़वा बेटे हुए.