एशिया कप (Asia Cup 2022) में मिली हार के बाद मिशन मेलबर्न यानि ऑस्ट्रेलिया में अगले माह होने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया जा चुका है. जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharam) की कप्तानी में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया. जबकि संजू सैमसन, इशान किशन और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. इसी बीच भारत के लिए साल 2007 में धोनी की कप्तानी में खेलने वाले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) हालांकि एक बार फिर से टीम इंडिया का हिस्सा बने. इस तरह 15 साल बाद भी 37 साल की उम्र में भारत के लिए वर्ल्ड कप का हिस्सा बनने पर कार्तिक ने शानदार ट्वीट किया. जिस पर हार्दिक पंडया भी रिप्लाई देने से खुद को नहीं रोक सके.
कार्तिक 'चैंपियन'
गौरतलब है कि साल 2007 में जब कार्तिक टीम इंडिया का हिस्सा थे. तब भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर पहली बार कब्ज़ा जमाया था. ऐसे में एक बार फिर से टीम इंडिया हिस्सा बनने पर कार्तिक ने ट्वीट किया कि ड्रीम कम ट्रू (सपने सच होते हैं). कार्तिक के इसी ट्वीट पर फैंस ने उन्हें भरपूर प्यार दिया. जबकि टीम इंडिया के दमदार ऑलराउंडर हार्दिक पंडया ने भी कार्तिक के ट्वीट पर रिप्लाई दिया कि चैंपियन. इस तरह हार्दिक ने भी उनके जज्बे को सलाम किया.
कमेंट्री माइक छोड़ा उठाया बल्ला
बात करें दिनेश कार्तिक कि तो वह क्रिकेट के मैदान में नहीं बल्कि कमेंट्री बॉक्स में नजर आने लगे थे. जिसके चलते ऐसा माना जा रहा था कि कार्तिक अब शायद मैदान मेंव आपसी नहीं करेंगे और उनका करियर लगभग समाप्त हो चुका है. मगर आईपीएल 2022 से पहले कमेंट्री के माइक को त्याग उन्होंने बल्ला थामा और टीम इंडिया तक का सफर तय कर डाला. आईपीएल 2022 में कार्तिक ने बल्ले से विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के लिए बेहतरीन अंदाज में फिनिशर की भूमिका निभाई. इस सीजन उन्होंने टी20 में 16 मैचों में 55 की दमदार औसत से 330 रन बनाए थे. जिसके चलते उनका चयन टीम इंडिया में हुआ और अब वह बतौर विकेटकीपर फिनिशर बल्लेबाज ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की उड़ान भरेंगे.