ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. श्रीलंका को जहां पहले मैच में नामीबिया से हार मिली. उसी दौरान उसके तेज गेंदबाज दिलशान मधुशंका टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. इसके बाद श्रीलंका को तीसरा झटका लगा. जिस कड़ी में उसके एक और तेज गेंदबाज दूश्मंता चमीरा भी चोटिल होकर अब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.
गौरतलब है कि चमीरा की चोट के बारे में क्रिकबज ने जानकारी देते हुए रिपोर्ट में लिखा कि उनके पिंडली(कॉफ़) में चोट है. जिसके चलते वह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. चमीरा अपनी इसी चोट के कारण एशिया कप 2022 की टीम से बाहर थे लेकिन वापसी करने के बाद उनकी ये चोट दोबारा उभर आई. इस तरह वर्ल्ड कप में दो क्वालीफायर मैच खेलने के बाद अब वह घर वापसी करेंगे.
चमके चमीरा
चमीरा ने नामीबिया के खिलाफ मिली हार के बाद श्रीलंका के लिए दूसरे क्वालीफायर मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया. जिसका आलम यह रहा कि चमीरा ने 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे. इसके चलते श्रीलंकाई टीम को पहले मैच में नामीबिया से हार मिलने के बाद यूएई के खिलाफ जीत का स्वाद मिला. हालांकि इसी मैच के दौरान यूएई के खिलाफ जब वह गेंदबाजी कर रहे थे तभी अपने स्पेल के आखिरी यानि चौथे ओवर में उन्हें समस्या उत्पन्न हुई. उस दौरान चमीरा लंगडा कर चल रहे थे और अब टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं.
नीदरलैंड्स से होगा सामना
बता दें कि श्रीलंका को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जो 16 अक्टूबर से शुरू हुआ है. उसको बीते चार दिन भी नहीं हुए हैं कि उनकी मुसीबतें बढती जा रही हैं. इससे पहले श्रीलंका के मधुशंका की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था जिसके कारण उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा. श्रीलंका में उनकी जगह बिनुरा फर्नांडो का चयन किया था जिन्होंने अभी तक नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेले हैं. श्रीलंका को अब अपना तीसरा क्वालीफायर मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है.