ENG vs NZ: बटलर के आगे न्‍यूजीलैंड बेबस, 20 रन की जीत से इंग्‍लैंड ने रोमांचक की सेमीफाइनल की रेस

ENG vs NZ: बटलर के आगे न्‍यूजीलैंड बेबस, 20 रन की जीत से इंग्‍लैंड ने रोमांचक की सेमीफाइनल की रेस

कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) की धांसू पारी ने यहां इंग्लैंड को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने से बचा लिया है. जी हां, इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच सुपर 12 ग्रुप 1 के मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी में कमाल का खेल दिखाते हुए 20 रन से मुकाबला अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ बटलर की सेना सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है. वहीं न्यूजीलैंड के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 की ये पहली हार है. बटलर और एलेक्स हेल्स की 73 और 52 रन की पारी की बदौलत टीम ने 20 ओवरों में न्यूजीलैंड के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन का लक्ष्य रखा था. लेकिन न्यूजीलैंड की पूरी टीम यहां 20 ओवरों में 6 विकेट पर सिर्फ 159 रन ही बना पाई. न्यूजीलैंड की तरफ से सिर्फ दो बल्लेबाजों की ही बल्ला बोला. इसमें कप्तान केन विलियमसन ने जहां 40 रन बनाए, वहीं ग्लेन फिलिप्स ने 62 रन की धांसू पारी खेली. लेकिन इसके बावजूद न्यूजीलैंड की टीम यहां जीत हासिल नहीं कर पाई. बटलर को उनकी इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया.

फिलिप्स-केन के अलावा नहीं चला कोई और

न्यूजीलैंड की टीम जब बल्लेबाजी के लिए उतरी तो टीम को 28 रन के भीतर ही 2 विकेट का नुकसान हो चुका था. डेवोन कॉन्वे और फिन ऐलन यहां 3 और 16 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे.  लेकिन इसके बाद केन- फिलिप्स के बीच हुई अहम साझेदारी ने टीम को 119 रन तक पहुंचा दिया. हालांकि विलियमसन को यहां पवेलियन लौटना पड़ा. फिलिप्स की बल्लेबाजी देख लगा रहा था ये बल्लेबाज अकेले ही टीम को जीत दिला देगा, लेकिन 135 के कुल स्कोर पर फिलिप्स भी चलते बने. अंत में न्यूजीलैंड के लिए रन ज्यादा और गेंदें कम पड़ गईं जिसके बाद पूरी टीम यहां 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 159 रन ही बना पाई.

 

इंग्लैंड की गेंदबाजी की बात करें तो क्रिस वोक्स ने 2 विकेट, सैम करन ने 2, मार्क वुड ने 1 और बेन स्टोक्स ने 1 विकेट अपने नाम किया. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है. लेकिन अगर न्यूजीलैंड अपने आगे के मुकाबले जीतती है तो यहां तीनों टीमों के बीच सेमीफाइनल को लेकर जंग देखने को मिल सकता है जो अंत में नेट रन रेट के आधार पर तय होगा. ऐसे में सभी की नजरें यहां ऑस्ट्रेलिया पर होंगी. टीम को आयरलैंड के खिलाफ बड़े अंतर से मैच जीतना होगा. बता दें कि इस ग्रुप में अफगानिस्तान इकलौती ऐसी टीम जो बाहर हो चुकी है.

 

इंग्लैंड की धांसू बल्लेबाजी
कप्तान बटलर ने 47 गेंद में 73 रन की पारी खेलने के अलावा हेल्स (40 गेंद में 52 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. बटलर इस पारी के दौरान ऑयन मॉर्गन को पछाड़कर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. बटलर ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे जबकि हेल्स ने सात चौके और एक छक्का जड़ा. न्यूजीलैंड ने हालांकि अंतिम तीन ओवर में बेहतर गेंदबाजी करते हुए बटलर सहित चार विकेट चटकाए और इस दौरान सिर्फ 22 रन खर्च किए. पारी के 19वें ओवर में टिम साउथी ने हैरी ब्रूक (08) और बेन स्टोक्स (08) को तीन गेंद के भीतर आउट किया जिससे इंग्लैंड की टीम ने उम्मीद से 10 से 15 रन कम बनाए.

 

बटलर की अच्छी किस्मत
इस पारी के दौरान भाग्य ने भी बटलर का साथ दिया. उन्हें आठ और 40 रन के स्कोर पर जीवनदान मिले. उन्हें पहला जीवनदान पावरप्ले में मिला जब न्यूजीलैंड के उनके समकक्ष केन विलियमसन ने कवर्स में कूदते हुए गेंद को पकड़ लिया लेकिन जब वह नीचे गिरे तो गेंद उनके हाथ से छूट गई. हेल्स के आउट होने के बाद बटलर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन को निशाना बनाया और एक बार फिर उन्हें भाग्य का साथ मिला जब मिडविकेट बाउंड्री पर डेरिल मिशेल ने उनका आसान कैच टपका दिया.

 

खास नहीं कर पाए कीवी गेंदबाज
टीम में वापसी के बाद शानदार फॉर्म में चल रहे 33 साल के हेल्स ने पिछली 12 पारियों में तीसरा अर्धशतक जड़ा. दोनों पावरप्ले में हवा में शॉट खेलने से बचे जो उनका स्वाभाविक खेल नहीं है. इंग्लैंड ने 10 ओवर में बिना विकेट खोए 77 रन बनाकर बड़े स्कोर का मंच तैयार किया. मिशेल सेंटनर (25 रन पर एक विकेट) और ईश सोढ़ी (23 रन पर एक विकेट) ने रन गति पर कुछ अंकुश लगाया. बाएं हाथ के स्पिनर सेंटनर अपनी गति में अच्छी विविधता की. सेंटनर ने हेल्स को स्टंप कराके न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई. तीसरे नंबर पर भेजे गए मोईन अली ने निराश किया और पांच रन बनाने के बाद 14वें ओवर में फर्ग्युसन (45 रन पर दो विकेट) का शिकार बने.