T20 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-इंग्‍लैंड! अंग्रेजों ने आखिरी ओवर में श्रीलंका को दी मात, ऑस्‍ट्रेलिया की हुई छुट्टी

T20 वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-इंग्‍लैंड! अंग्रेजों ने आखिरी ओवर में श्रीलंका को दी मात, ऑस्‍ट्रेलिया की हुई छुट्टी

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. उसने ग्रुप 1 के अपने आखिरी सुपर-12 मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से मात दी. एलेक्स हेल्स (47) और बेन स्टोक्स (नाबाद42) की पारियों के बूते इंग्लिश टीम ने 142 रन के लक्ष्य को आखिरी ओवर में दो गेंद बाकी रहते हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम ओपनिंग जोड़ी के आउट होने के बाद बिखर गई. उसने 36 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए. साथ ही उसके रनों पर भी अंकुश लग गया जिससे एकबारगी तो श्रीलंका ने जीत की उम्मीदें जगा दी थीं. लेकिन बेन स्टोक्स ने सिंगल-डबल्स से टीम की नैया पार लगा दी. श्रीलंका की तरफ से वानिंदु हसारंगा और धनंजय डिसिल्वा ने दो-दो विकेट लिए. इंग्लैंड की जीत के साथ ही डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट से बाहर हो गया. इंग्लैंड का सेमीफाइनल में सामना भारत से होगा बशर्ते टीम इंडिया अपने आखिरी मैच में जिम्बाब्वे को हरा दे.

इससे पहले श्रीलंका ने सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (67 रन) के अर्धशतक की बदौलत आठ विकेट पर 141 रन बनाए. निसंका ने अपनी पारी में दो चौके और पांच छक्के लगाए. उनके अलावा भानुका राजपक्षा ने 22 और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 18 रन का योगदान दिया. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने 26 रन देकर तीन विकेट झटके. श्रीलंकाई टीम आखिरी पांच ओवर में बिखर गई. इसके चलते 141 का लक्ष्य ही बना सकी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स ने इंग्लैंड को धमाकेदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले दो ओवर में आराम से मैदान और पिच को समझा. इसके बाद बटलर और हेल्स ने हाथ खोले. इससे इंग्लिश टीम का स्कोर पांच ओवर में ही 50 रन हो गया. वहीं पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर बिना नुकसान के 70 रन था. इस दौरान हेल्स ज्यादा आक्रामक रहे और उन्होंने कई बाउंड्री बटोरीं. इंग्लैंड की पारी का पहला सिक्स पांचवें ओवर में बटलर ने वानिंदु हसारंगा को लॉन्ग ऑन के ऊपर छक्का लगाया. फिर हेल्स ने कसुन रजीता की गेंद को मिडविकेट के ऊपर से छह रन के लिए भेजा. 

स्पिनर्स के आगे लड़खड़ाया इंग्लैंड

23 गेंद में दो चौकों और एक छक्के से 28 रन बनाने के बाद बटलर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें वानिंदु हसारंगा ने आउट किया. तूफानी अंदाज में खेलते हुए फिफ्टी के पास पहुंच चुके एलेक्स हेल्स भी हसारंगा की फिरकी में उलझ गए. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद इंग्लिश पारी भी लड़खड़ा गई. हैरी ब्रूक (4), लियम लिविंगस्टन (4) और मोईन अली (1) 18 रन के अंदर पवेलियन लौट गए. ब्रूक और मोईन को धनंजय डिसिल्वा ने चलता किया तो लिविंगस्टन लाहिरु कुमारा की गेंद को उड़ाने की कोशिश में फंसे.

 

सैम करन ने 11 गेंद खेली और छह रन बनाए. वे बाउंड्री बटोरने की कोशिश में लाहिरु कुमारा की गेंद पर फाइन लेग पर लपके गए. इससे इंग्लैंड का स्कोर 18 ओवर में छह विकेट पर 129 रन हो गया. लेकिन बेन स्टोक्स ने क्रिस वॉक्स के साथ मिलकर दो गेंद बाकी रहते लक्ष्य पार करा दिया. 16वें ओवर की पहली गेंद पर चौके के बाद आखिरी ओवर्स में इंग्लिश टीम की तरफ से दूसरा चौका 20वें ओवर की चौथी गेंद पर जाकर ही आया.

 

श्रीलंका की बैटिंग का हाल

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका को निसंका और मेंडिस ने सधी हुई शुरुआत दी. दोनों ने कुछ आक्रामक शॉट्स लगाते हुए 39 रन की साझेदारी की लेकिन क्रिस वॉक्स ने मेंडिस को आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया. मेंडिस ने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया. धनंजय डिसिल्वा (9) और चरित असलंका (8) सस्ते में लौट गए लेकिन निसंका की तेजतर्रार बैटिंग के चलते श्रीलंकाई टीम के रन तेजी से आते रहे. इस बीच निसंका ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 33 गेंद में एक चौके और चार छक्कों से 50 रन पूरे किए. 

 

आखिरी 5 ओवर में केवल 25 रन

लग रहा था कि श्रीलंका की टीम 160-170 तक आराम से पहुंच जाएगी लेकिन 16वें ओवर में पथुम निसंका के आदिल रशीद का शिकार बनते ही श्रीलंकाई टीम ढह गई. वे क्रिस जॉर्डन के हाथों लपके गए. कप्तान दसुन शनाका (3), भानुका राजपक्षा (22), वानिंदु हसारंगा (9) और चमिका करुणारत्ने (0) 14 रन के अंदर आउट हो गए. इससे श्रीलंकाई टीम 141 रन पर ही ठहर गई. आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे. श्रीलंकाई टीम के आखिरी पांच ओवर में 25 रन बने और पांच विकेट गिरे. इंग्लैंड की तरफ से वुड के तीन विकेटों के अलावा बेन स्टोक्स, क्रिस वॉक्स, सैम करन और आदिल रशीद ने एक-एक विकेट लिया.