पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बनी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन तो विराट कोहली ने क्या कहा?

पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बनी टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन तो विराट कोहली ने क्या कहा?

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के खिताब पर जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले शानदार गेंदबाजी से पकिस्तान को 137 रनों पर रोका. उसके बाद बेन स्टोक्स की 52 रनों की दमदार पारी के चलते इंग्लैंड ने 19 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया और एक ओवर पहले ही वर्ल्ड चैंपियन बन गया. ऐसे में इंग्लैंड के जीतते ही पूरे क्रिकेट जगत से उनके लिए बधाई संदेश की कतार सी लग गई. इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी इंग्लैंड के लिए अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.

कोहली ने क्या कहा?
विराट कोहली ने पाकिस्तान पर इंग्लैंड की जीत को लेकर अपने इन्स्टाग्राम पर स्टोरी डालते हुए लिखा कि बधाई हो इंग्लैंड, आप इसे डिजर्व करते थे. गौरतलब है कि इंग्लैंड ने 2010 में वेस्टइंडीज में पॉल कोलिंगवुड की कप्तानी में पहला टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीता था. वहीं इंग्लैंड की टीम भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची थी.