ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में जहां श्रीलंका को नामीबिया से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं अब इंग्लैंड को अंतिम समय में बारिश के चलते आयरलैंड से हार का सामना करना पड़ा है. जिसके चलते इंग्लैंड के लिए अब आगे की राह मुश्किल हो गई है. आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 157 रन बनाए थे. उसके बाद दूसरी पारी के दौरान 14.3 ओवर के बाद बारिश आई और डीएल नियम के चलते इंग्लैंड को 5 रन की करीबी हार का सामना करना पड़ा. जब बारिश आई उस समय इंग्लैंड को 33 गेंदों में 52 रन बनाने थे और उसके 14.3 ओवर में 105 रन पर 5 विकेट गिर चुके थे.
15वें ओवर में बारिश ने धोया इंग्लैंड का गेम
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप का 20वां मैच मेलबर्न के मैदान में खेला गया. जिसमें आयरलैंड के 158 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और 87 रन पर उसके 5 विकेट गिर चुके थे. इस तरह आधी टीम पवेलियन जाने के बाद मोईन अली 24 रन और लियाम लिविंगस्टोन 1 रन बनाकार क्रीज पर नाबाद खेल रहे थे. तभी 15वें ओवर में बारिश आ गई और आयरलैंड की किस्मत ने जीत दिला डाली. बारिश के बाद मैच शुरू नहीं हो सका और डीएल नियम के अनुसार इंग्लैंड 5 रनों से पीछे रहा. इंग्लैंड के लिए कप्तान जोस बटलर शून्य बनाकर चलते बने थे. जबकि सबसे अधिक 35 रन डेविड मलान ही बना सके. आयरलैंड के लिए सबसे अधिक दो विकेट जोश लिटिल ने लिए.
आयरलैंड ने बनाए 157 रन
वहीं मैच में इससे पहले आयरलैंड के कप्तान एंडी बालबर्नी ने 47 गेंदों में 62 रन की पारी खेली जो उनका टी20 विश्व कप में पहला और कुल आठवां अर्धशतक है. उन्होंने लोरकान टकर (27 गेंदों पर 34 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी की. लेकिन लेग स्पिनर लिविंगस्टोन (3 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट चटकाए) ने बालबर्नी को आउट किया और अगली गेंद पर जॉर्ज डॉकरेल को भी पवेलियन भेजा. इसके अलावा मार्क वुड ने भी 3 विकेट और सैम कुर्रेन दो विकेट के साथ मिलकर आयरलैंड की पारी को 19.2 ओवर में 157 रनों पर समेट दिया. आयरलैंड का स्कोर 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 92 रन था.
श्रीलंका के खिलाफ सुपर 12 के अपने पहले मैच में हार झेलने वाले आयरलैंड ने आक्रामक शुरुआत की तथा बालबिर्नी ने 40 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उसने पावरप्ले में एक विकेट पर 59 रन बनाए. उन्हें टकर का अच्छा साथ मिला तथा उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज वुड और क्रिस वोक्स पर कुछ अच्छे पुल शॉट खेले. आयरलैंड ने 100 रन केवल 68 गेंदों पर पूरे कर लिए थे लेकिन टकर रन आउट हो गए जिसके बाद उसने नियमित अंतराल में विकेट गंवाए.