चोट ने तोड़ा था दिल, करनी पड़ी कमेंट्री, अब बना T20 वर्ल्ड कप 2022 का हीरो, इंग्लैंड को बनाया विजेता

चोट ने तोड़ा था दिल, करनी पड़ी कमेंट्री, अब बना T20 वर्ल्ड कप 2022 का हीरो, इंग्लैंड को बनाया विजेता

इंग्लैड ने पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के फाइनल में हराकर विश्व विजेता का तमगा हासिल कर लिया. फाइनल में 52 रनों की अपनी शानदार पारी खेल बेन स्टोक्स (Ben Stokes) इस जीत के हीरो रहे. लेकिन इस पूरे सफर में इंग्लैंड का एक खिलाड़ी ऐसा भी था जिसने अकेले दम पर टीम की गेंदबाजी को सम्भाला और फाइनल जैसे मुकाबले में भी जोफ्रा आर्चर की कमी महसूस नहीं होने दी. यह खिलाड़ी है. सैम करन (Sam Curran). पिछले 12 महीने में इस खिलाड़ी ने चोट, कमेंट्री से लेकर विश्व विजेता बनने का सफर पूरा किया है.

 

IPL 2021 में सैम करन को पीठ में चोट आई थी. इसके बाद वह साल 2021 के टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए थे. जीवन के पहले बड़े आईसीसी इवेंट को छोड़ने का दुख उनके अन्दर साफ दिख रहा था. लेकिन इंतजार के अलावा वे कुछ कर भी नहीं सकते थे. जब उनकी टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप खेल रही थी तब वे स्काई स्पोर्ट्स के साथ जुड़ गए और वे यहां क्रिकेट एक्सपर्ट का काम कर रहे थे. यूएई में हुए इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड सेमीफाइनल तक पहुंची थी.

 

इसके ठीक एक साल बाद सैम करन नवंबर के महीने में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मदद कर रहे थे. जब वे चोटिल थे तब सैम ने टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ मिलकर यह फैसला किया कि आने वाले कुछ वक्त तक वह सिर्फ छोटे फॉर्मेट के गेम ही खेलेंगे. अंत में उनकी यह नीति काम भी आई और इंग्लैंड को दोबारा टी20 का चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में उन्होंने 4 ओवरों की गेंदबाजी के दौरान 12 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं बात करें अगर पूरे टूर्नामेंट की तो इस दौरान उन्होंने 6.5 की इकॉनमी से 13 विकेट हासिल किए. 

 

इंग्लैंड की बॉलिंग के मुखिया
टी20 फॉर्मेट में इंग्लैंड की बैटिंग सभी को मजबूत लग रही थी. पर बॉलिंग में टीम को जोफ्रा आर्चर की अनुपस्थिति में एक लीडर चाहिए था और सैम करन इस टूर्नामेंट में वह लीडर बनकर सामने आए. सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार बॉलिंग की बात करें तो सैम करन तीसरे नंबर पर हैं. पहले पर अजंता मेंडिस का नाम आता है. मेंडिस ने 2012 के वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 12 रन देकर चार विकेट हासिल किए थे. इसके बाद सुनील नरेन ने भी उसी फाइनल में नौ रन देकर तीन विकेट झटके थे. इसके बाद अब सैम करन का नाम आता है.