IND VS PAK: हार से झल्लाए पाकिस्तानी फैंस को पूर्व नंबर 1 अंपायर का करारा जवाब, नो बॉल विवाद पर किया सबका मुंह बंद

IND VS PAK: हार से झल्लाए पाकिस्तानी फैंस को पूर्व नंबर 1 अंपायर का करारा जवाब, नो बॉल विवाद पर किया सबका मुंह बंद

भारत बनाम पाकिस्तान (Ind vs Pak) के बीच टी-20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) का महामुकाबला उतना ही ब्लॉकबस्टर था जितना की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन इसी मैच से जन्मा डेड-बॉल का विवाद अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. मैच के खत्म हो जाने के बाद से ही लगातार सोशल मीडिया पर यही सवाल पूछा जा रहा है कि क्या कोई बल्लेबाज बोल्ड होने के बावजूद फ्री हिट से रन ले सकता है? क्या फ्री हिट पर इस तरह से रन लेने का नियम सही है? अब इस पूरे मामले पर पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने भी अपनी बात रखी है.

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर के रोमांच के दौरान विराट कोहली पाकिस्तानी स्पिनर मोहम्मद नवाज की गेंद पर बोल्ड हो गए, अब चूंकि यह एक फ्री हिट वाली गेंद थी तो इस बीच भारतीय बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन पूरे कर लिए. जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. खासकर, पाकिस्तानी फैंस का मानना है कि उनकी टीम के साथ नाइंसाफी हुई है. उस गेंद को डेड बॉल करार दिया जाना चाहिए. 

 

 



सबकुछ नियमों के दायरे में
अब इस पूरे मामले पर पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने सबकुछ आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस स्थिति में आईसीसी के नियम क्या कहते हैं. साइमन टॉफेल के मुताबिक, बल्लेबाजों के रन भागने पर अंपायर ने बाय के तौर पर 3 रन दिए, अंपायर का यह फैसला बिल्कुल सही था. फ्री हिट गेंद पर विराट कोहली बोल्ड आउट हो गए, लेकिन गेंद थर्डमैन की तरफ चली गई, जिसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने भागकर 3 रन पूरे किए. अब पूर्व अंपायर साइमन टॉफेल ने इसे नियमों के दायरे में ही बताया है. साइमन टॉफेल के अनुसार इसमें कुछ गलत नहीं था. उन्होंने कहा कि स्ट्राइक ले रहे खिलाड़ी को इस तरह से आउट नहीं किया जा सकता है, इस वजह से अगर गेंद विकेट से टकरा भी गई तो डेड बॉल नहीं दिया जा सकता है.

सोशल मीडिया पर उठे थे सवाल
साइमन टॉफेल ने कहा कि इस पूरे विवाद के बाद बहुत लोगों ने उन्हें मैसेज किया. साथ ही मैसेज कर लोगों ने पूरे मामले को बारीकी से समझाने के लिए कहा. इस कारण उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से पूरी बात आसान भाषा में समझाने की कोशिश की. अपने पोस्ट में उन्होंने नो बॉल पर विकेट के साथ-साथ फ्री हिट से जुड़े नियमों पर भी रोशनी डाली.