टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस टीम से जुड़े गैरी कर्स्टन, भारत को बना चुके हैं वर्ल्ड चैंपियन

टी20 वर्ल्ड कप के लिए इस टीम से जुड़े गैरी कर्स्टन, भारत को बना चुके हैं वर्ल्ड चैंपियन

ऑस्टेलिया (Australia) में 16 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड (T20 World Cup) कप की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में धीरे धीरे टीम की रणनीतियां सामने आ रही हैं. इस बीच टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन भी इस टी20 वर्ल्ड कप में दिखेंगे. कर्स्टन को नीदरलैंड्स की टीम ने अपने कोचिंग स्टाफ से जोड़ा है. कर्स्टन के अलावा यहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर डेन क्रिश्चियन को भी टीम ने अपने साथ जोड़ा है. बता दें कि वो कर्स्टन की ही कोचिंग का कमाल था कि टीम इंडिया ने साल 2011 का वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीता था.

नीदरलैंड्स की उम्मीदें बढ़ीं
नीदरलैंड्स क्रिकेट बोर्ड के प्रबंधक रोलांड लेफेबरे ने कहा, 'हम टी 20 विश्व कप के लिए अपने कोचिंग स्टाफ में गैरी कर्स्टन और डैन क्रिश्चियन दोनों का स्वागत करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. वे ज्ञान और अनुभव का खजाना टेबल पर लाते हैं, जो विश्व कप की अगुवाई और उसके दौरान बहुत मदद करेगा.'

कर्स्टन ने कहा, 'मुझे केपटाउन में डच टीम के साथ काम करने में बहुत मजा आया और मैं उनके साथ टी20 विश्व कप में सलाहकार के तौर पर जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं. मैं शिविर के दौरान कौशल और व्यावसायिकता के स्तर से प्रभावित था. वे टी 20 विश्व कप में एक बड़ा प्रभाव डालने के लिए तैयार और दृढ़ होंगे.'

 

टीमों को दे चुके हैं कोचिंग
बता दें कि गैरी कर्स्टन इससे पहले भी टीमों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए कोचिंग दे चुके हैं. वहीं साल 2009 और 2010 में भारत के साथ थे. वहीं 2012 में वो साउथ अफ्रीका के साथ चले गए. ऐसे में गैरी की कोचिंग की डिमांड काफी ज्यादा है और कई टीमें उनमें दिलचस्पी दिखाती हैं. इस साल के आईपीएल में वो गुजरात टाइटंस का हिस्सा था.

गैरी कर्स्टन और हार्दिक पंड्या की अगुवाई में इस टीम ने अपना डेब्यू खिताब जीता था. हालांकि पंड्या की टीम के साथ वो बैटिंग कोच के रूप में जुड़े थे.