विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से इंप्रेस हुए वकार और अकरम, कहा- भारत का अगला कप्तान यही बनेगा

विराट नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से इंप्रेस हुए वकार और अकरम, कहा- भारत का अगला कप्तान यही बनेगा

भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) पर टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के सुपर 12 मुकाबले में 4 विकेट से धांसू जीत दर्ज की. मैच के स्टार विराट कोहली रहे जिन्होंने नाबाद 82 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. लेकिन इस दौरान टीम इंडिया का एक क्रिकेटर ऐसा भी था जिसके रन के बिना इस लक्ष्य को पाना बेहद मुश्किल था. हम यहां टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की बात कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या ने विराट के साथ 113 रन की शानदार साझेदारी की और टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.

 

हार्दिक होंगे अगले कप्तान
मैच के बाद पाकिस्तान के क्रिकेट लेजेंड्स वसीम अकरम और वकाम यूनिस ने बड़ा बयान दिया है. दोनों ने हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया का अगला कप्तान बताया है. वसीम अकरम ने कहा कि हार्दिक पंड्या ने पहली बार आईपीएल में कप्तानी की है और पहली ही बार में अपनी टीम को ट्रॉफी जिताई. वह मानसिक रूप से मजबूत हुआ है. टीम उसका रोल फिनिशर का है और वह इसे अच्छे तरीके से निभा रहा है.

 

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने कहा, 'अगर वह अगला भारतीय कप्तान बने तो मुझे बिल्कुल हैरानी नहीं होगी.' वहीं, वसीम अकरम ने आगे बोलते हुए कहा, 'पहले वह आईपीएल में कप्तान बना. वहां जीता अभी वो टीम में एक मेन फोर्स है. वह कप्तान को सलाह देता है. उसका अपना एक प्रभाव है. वह शांत स्वभाव का है और सीख रहा है.'

 

वहीं पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि,  "हार्दिक पांड्या को अगल आप देखें उसने पहली दफा आइपीएल की कप्तानी की थी और उन्होंने आइपीएल जीती. उससे पता चलता है कि वह दबाव को किस तरह झेल सकता है? खासतौर से टीम में उसका फिनिशर को रोल है और इस रोल में आप तभी फिट हो सकते हैं जब आप मानसिक रूप से स्ट्रोंग हो और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी वह गेम को अच्छी तरीके से रीड कर रहे थे."