इंग्लैंड ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. उसने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मेलबर्न में खेले गए मैच में इंग्लिश टीम को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला. इसे उसने पांच विकेट गंवाकर छह गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो बॉलिंग में सैम करन और बैटिंग में बेन स्टोक्स रहे. करन ने महज 12 रन देकर तीन विकेट लिए तो स्टोक्स ने नाबाद फिफ्टी लगाई. लेकिन फाइनल में पहुंचने की राह इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल थी. एक समय इस टीम पर बाहर होने का खतरा था. तो फिर कैसे जॉस बटलर की टीम ने पासा पलटा.
इंग्लैंड को सुपर-12 में आयरलैंड जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा था. बारिश से प्रभावित मुकाबले में डकवर्थ लुईस वाली केल्कुलेशन को समझने की गलती इंग्लैंड को भारी पड़ी. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच बारिश ने धो दिया और इंग्लिश टीम को अंक बांटने पड़े. ऐसे में इंग्लैंड की हालत खराब थी और उस पर सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर होने का खतरा था. लेकिन फिर बटलर की सेना ने एकजुटता दिखाई और अंतिम चार का टिकट कटाया.
अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से किया था आगाज
अंतिम-4 में इंग्लैंड की टीम का सामना भारत से हुआ. इसमें जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की तूफानी बैटिंग से इंग्लैंड विजेता बना वो भी 10 विकेट से. इसके साथ वह फाइनल में दाखिल हुआ. यहां भी शानदार खेल जारी रहा और उसने दूसरी बार टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.