जानना जरूरी है : एक मैच बारिश से धुला, एक में आयरलैंड ने धो डाला, फिर कैसे इंग्‍लैंड बन गया वर्ल्‍ड चैंपियन?

जानना जरूरी है : एक मैच बारिश से धुला, एक में आयरलैंड ने धो डाला, फिर कैसे इंग्‍लैंड बन गया वर्ल्‍ड चैंपियन?

इंग्लैंड ने 2022 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. उसने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 का वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. मेलबर्न में खेले गए मैच में इंग्लिश टीम को जीत के लिए 138 रन का लक्ष्य मिला. इसे उसने पांच विकेट गंवाकर छह गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. इंग्लैंड की जीत के हीरो बॉलिंग में सैम करन और बैटिंग में बेन स्टोक्स रहे. करन ने महज 12 रन देकर तीन विकेट लिए तो स्टोक्स ने नाबाद फिफ्टी लगाई. लेकिन फाइनल में पहुंचने की राह इंग्लैंड के लिए काफी मुश्किल थी. एक समय इस टीम पर बाहर होने का खतरा था. तो फिर कैसे जॉस बटलर की टीम ने पासा पलटा.

 

इंग्लैंड को सुपर-12 में आयरलैंड जैसी टीम से हार का सामना करना पड़ा था. बारिश से प्रभावित मुकाबले में डकवर्थ लुईस वाली केल्कुलेशन को समझने की गलती इंग्लैंड को भारी पड़ी. फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच बारिश ने धो दिया और इंग्लिश टीम को अंक बांटने पड़े. ऐसे में इंग्लैंड की हालत खराब थी और उस पर सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले ही बाहर होने का खतरा था. लेकिन फिर बटलर की सेना ने एकजुटता दिखाई और अंतिम चार का टिकट कटाया. 

 

अफगानिस्तान के खिलाफ जीत से किया था आगाज

इंग्लैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से अभियान शुरू किया था. इसमें उसने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी. आयरलैंड से हार और ऑस्ट्रेलिया का मैच न होने से इंग्लैंड के तीन मैच के बाद तीन पॉइंट थे. चौथा मैच न्यूजीलैंड से था जो करो या मरो वाला था. इसमें इंग्लिश टीम ने बाजी मारी और 20 रन से मैच अपने नाम लिख लिया. फिर सुपर-12 के आखिरी मैच में श्रीलंका से उसकी टक्कर हुई. इसमें इंग्लिश टीम ने दो गेंद बाकी रहते चार विकेट से जीत दर्ज की और सेमी फाइनल में जगह बनाई.

 

अंतिम-4 में इंग्लैंड की टीम का सामना भारत से हुआ. इसमें जॉस बटलर और एलेक्स हेल्स की तूफानी बैटिंग से इंग्लैंड विजेता बना वो भी 10 विकेट से. इसके साथ वह फाइनल में दाखिल हुआ. यहां भी शानदार खेल जारी रहा और उसने दूसरी बार टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया.