टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा करने वाले अंग्रेजों के खाते में गई कितनी रकम? पाकिस्तान ने कमाए करोड़ों

टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा करने वाले अंग्रेजों के खाते में गई कितनी रकम? पाकिस्तान ने कमाए करोड़ों

एक महीने के धांसू एक्शन के बाद आखिरकार फैंस को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का विजेता मिल चुका है. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में 5 विकेट से हराकर मुकाबले पर कब्जा कर लिया. टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया है. इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने कमाल का प्रदर्शन किया. जबकि बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स छाए. दोनों ने मिलकर अकेले दम पर ही टीम को जीत दिला दी.  इस जीत के साथ न सिर्फ इंग्लैंड की टीम यहां ट्रॉफी के साथ घर गई है बल्कि टीम ने एक बड़ी रकम भी अपने नाम की है.

 

विजेता को सबसे ज्यादा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की विजेता इंग्लैंड को यहां 13.84 करोड़ रुपए मिले हैं.  ये राशि दूसरी टीमों के मुकाबले सबसे ज्यादा है. वहीं पाकिस्तान की टीम यहां रनरअप रही. टीम को अंत में 7.40 करोड़ रुपए की ईनामी राशि मिली है. पाकिस्तान एक तरफ जहां सेमीफाइनल से पहले ही टूर्नामेंट से बाहर होने वाली थी. ऐसे में टीम के लिए एक बेहद बड़ी राशि है. टीम को भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

 

इसके अलावा टीम इंडिया को 4.50 करोड़ रुपए मिले हैं. जबकि न्यूजीलैंड की टीम को 4.19 करोड़ रुपए की राशि मिली है. ये इसलिए हुआ क्योंकि भारतीय टीम ने सुपर 12 स्टेज में एक एक्स्ट्रा मैच जीता था. वहीं नीदरलैंड्स और साउथ अफ्रीका की टीमें टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी. ऐसे में दोनों टीमों को 1.85 करोड़ रुपए की राशि मिली है.

 

किस टीम को मिली कितनी राशि?

 

इंग्लैंड 13.84 करोड़
पाकिस्तान 7.40 करोड़
भारत 4.50 करोड़
न्यूजीलैंड 4.19 करोड़
ऑस्ट्रेलिया 1.53 करोड़
दक्षिण अफ्रीका 1.20 करोड़
बांग्लादेश 1.20 करोड़
श्रीलंका 1.85 करोड़
अफगानिस्तान 56.35 लाख
नीदरलैंड 1.85 करोड़
जिम्बाब्वे 88.50 लाख
आयरलैंड 1.53 करोड़
वेस्टइंडीज 64.40 लाख
स्कॉटलैंड 64.40 लाख
नामीबिया 64.40 लाख
यूएई 64.40 लाख

 

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 137 रन बनाए थे. इसके जवाब में बेन स्टोक्स की अर्धशकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने इस लक्ष्य का पीछा 6 गेंद शेष रहते ही कर लिया और टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2022 का चैंपियन बना दिया.