शोएब अख्तर बोले विराट कोहली छोड़ दे टी20 क्रिकेट, कहा- मैं नहीं चाहता कि वो...

शोएब अख्तर बोले विराट कोहली छोड़ दे टी20 क्रिकेट, कहा- मैं नहीं चाहता कि वो...

विराट कोहली (Virat Kohli) ने 23 अक्टूबर को टी20 वर्ल्ड कप के महामुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की शानदार पारी खेली. कोहली की इस पारी की बदौलत भारत ने वापसी करते हुए रोमांचक मैच में चार विकेट से शानदार जीत हासिल की. लेकिन न जाने क्यों आजकल लगातार पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) की तरफ से कोहली के संन्यास में दिलचस्पी देखी जा रही है. एक बार फिर से उनकी ओर से कोहली को संन्यास की सलाह दी गयी है. 

 

शोएब ने विराट को दी संयास की सलाह
शोएब अख्तर ने मैच के बाद अपने यूट्यूब वीडियो में एक बार फिर विराट को टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा, ‘मैं चाहता हूं कि अब कोहली टी20 से संन्यास ले लें. मैं नहीं चाहता कि वो अपनी पूरी ऊर्जा टी20 में लगाएं. जितनी एनर्जी उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में लगाई. अगर वो ताकत कोहली वनडे में लगाएं तो और ज्यादा शतक ठोक सकते हैं.’ शोएब पहले भी कोहली को लेकर इस तरह की बात कर चुके हैं, लेकिन फिलहाल तो कोहली जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं उसे देखते हुए उनकी टीम के अंदर ज्यादा जरूरत है. 

 

शोएब ने बांधे तारीफों के पुल 
अपने यूट्यूब वीडियो में ही शोएब ने विराट की तारीफ करते हुए कहा, 'कोहली तीन साल से रंग में नहीं थे, बल्ले से रन नहीं आ रहे थे. उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया. लोगों ने उनके खिलाफ कई तरह की बातें की. लोगों ने उनके परिवार तक को इस सबमें घसीट लिया. लेकिन विराट ट्रेनिंग करते रहे और दिवाली से ठीक पहले उन्होंने आतिशी पारी खेल डाली. उन्होंने फैसला किया कि यह जगह और यह मंच उनकी वापसी के लिए एकदम सही है. किंग इज बैक और वापसी भी धमाके के साथ हुई है. मैं वास्तव में उसके लिए खुश हूं, वो महान क्रिकेटर हैं.'

अपनी वीडियो में शोएब यहीं नही रुके उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि कोहली ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन पारी पाकिस्तान के खिलाफ खेली है. वह ऐसी पारी इसलिए खेल पाए क्योंकि उन्हें यह यकीन था कि वह ऐसा कर सकते हैं.'

 

पाकिस्तान के मुंह से छीना जीत
पारी की शुरुआत में तो एक वक्त टीम इंडिया ने 33 रनों पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. लग रहा था कि कहीं 2021 वाला हाल फिर से न हो जाए, जीत भी नामुमकिन लग रही थी. लेकिन, कोहली ने अपने टी20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेल करोड़ों भारतीयों को दिवाली पर जीत का तोहफा दिया. अब वैसे टीम इंडिया की ओर से तो फिलहाल यही उम्मीद की जा रही है कि तमाम इधर-उधर की बातों से दूर विराट इसी तरह से खेलते हुए भारत को 15 साल के बाद एक बार फिर से T20 WC का चैम्पियन बनाएं. खुद कोहली ने भी एक बातचीत के दौरान कहा था कि जबतक उनके अंदर क्रिकेट के लेकर स्पार्क है वह खेलते रहेंगे.