बांग्लादेश टीम पर बिफरे अकरम, कहा- मैं कप्तान या कोच होता तो पूरी टीम को साइकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाता

बांग्लादेश टीम पर बिफरे अकरम, कहा- मैं कप्तान या कोच होता तो पूरी टीम को साइकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाता

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश (Bangladesh) को हार का सामना करना पड़ा और इसके बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गई. बांग्लादेश वैसे तो पहले ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई थी. लेकिन टीम यहां अपना सुपर 12 का आखिरी मुकाबला खेल रही थी. बांग्लादेश की टीम इस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं कर पाई. हां टीम इंडिया के खिलाफ जरूर टीम ने जोरदार टक्कर दी लेकिन इसके बावजूद टीम को हार मिली. ऐसे में पाकिस्तान टीम के दिग्गज वसीम अकरम ने अब टीम पर अपना गुस्सा निकाला और बड़ा बयान दे दिया है.

 

साइकोलॉजिस्ट के पास जाएं खिलाड़ी
पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम ने कहा कि रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद बांग्लादेश को खुद को जिम्मेदार ठहराना चाहिए. अगर वह बांग्लादेश टीम के कोच या कप्तान होते तो वह सभी को साइकोलॉजिस्ट के पास लेकर जाते. पाकिस्तान- बांग्लादेश मैच के बाद वसीम अकरम ने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में एक समय शांतो 54 पर खेल रहे थे. 72 के कुल स्कोर पर टीम के जब 2 विकेट गिरे थे तब मुझे लगा था कि, टीम बड़ा स्कोर बना लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.  पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की और अगर सभी ने अपना योगदान दिया होता तो टीम 155 के करीब होती.

 

अकरम ने ये भी कहा कि, बांग्लादेश के बल्लेबाजों को यहां शाहीन अफरीदी को संभलकर खेलना था. इंटरनेशनल लेवल पर जब आप इस तरह के गेंदबाज का सामना करते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि विरोधी कप्तान विकेट लेने के लिए ही उस खिलाड़ी को लेकर आया है. ऐसे में आपको शॉट नहीं खेलना चाहिए.  आपको यहां स्ट्राइक रोटेट करना चाहिए लेकिन बांग्लादेश के खिलाड़ियों को ये बात समझ नहीं आई.

 

बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने यहां सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. टीम ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने कमाल की गेंदबाजी की और 22 रन देकर 4 विकेट लिए. ये शाहीन के टी20 करियर का बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा था. टीम ने पहले बांग्लादेश को 127 रन पर रोका और फिर 11 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया.