टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ठंडा खाना परोसे जाने पर ICC ने दी सफाई, रोहित एंड कंपनी ने लंच खाने से कर दिया था मना

टीम इंडिया के खिलाड़ियों को ठंडा खाना परोसे जाने पर ICC ने दी सफाई, रोहित एंड कंपनी ने लंच खाने से कर दिया था मना

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर भारत (India) और नीदरलैंड्स (Netherlands) के बीच मुकाबला खेला जाना है. लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया ने खाने को लेकर आईसीसी से शिकायत की है. भारतीय खिलाड़ियों को ठंडा खाना परोसा गया जिसके बाद खिलाड़ियों के साथ सपोर्ट स्टाफ ने भी शिकायत की है. अभ्यास सेशन के बाद रोहित एंड कंपनी को खाने में सिर्फ फल, ठंडे सैंडविच और दूसरी चीजें परोसी गईं. खाने का मेन्यू भारतीय क्रिकेटर्स को पसंद नहीं आया.  बता दें कि खिलाड़ियों ने तीन घंटे तक नेट्स में पसीना बहाया था जिसके बाद उन्हें खाने में सबकुछ ठंडा परोसा गया.

 

खाना खाने से कर दिया था मना
इसके बाद खिलाड़ियों ने खाना नहीं खाया और सीधे होटल में चले गए. शिकायत मिलने के बाद आईसीसी ने कहा कि, हां भारतीय टीम ने हमसे शिकायत की है. हम यहां इस दिक्कत को दूर करने की कोशिश कर रहे हैं. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि द्विपक्षीय सीरीज में केटरिंग की जिम्मेदारी संबंधित मेजबान देश की होती है. वर्ल्ड कप 2022 में सभी टीम के लिए एक जैसा ही मेन्यू रखा गया है. आईसीसी ने यह भी कहा कि अगर खाने से आपत्ति है तो इवेंट से पहले इसकी जानकारी देनी होती है. साथ ही, आईसीसी का कहना है कि अब तक बीसीसीआई और टीम इंडिया की ओर से औपचारिक तौर पर कोई शिकायत नहीं दर्ज की गई है.

 

टीम इंडिया ने कहा था कि, लंबे सेशन के बाद खाना अच्छा नहीं मिला था.  ठंडे सैंडविच के साथ कुछ खीरे, टमाटर किसी भी खिलाड़ी को पसंद नहीं आया था. इसके अलावा टीम के लिए प्रैक्टिस सेशन का वेन्यू भी होटल से 45 किमी दूर रखा गया था. इस पर भी खिलाड़ियों ने आपत्ति जताई थी.  

 

टीम इंडिया को फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. 42 किलोमीटर दूर प्रैक्टिस के चलते टीम इंडिया ने ये सेशन करने से भी मना कर दिया. टीम इंडिया फिलहाल 3 हफ्ते से ऑस्ट्रेलिया में है और टीम को अगला मैच 27 अक्टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है.