टीम इंडिया के दामन पर लगा 'चोकर्स' का दाग, कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के दामन पर लगा 'चोकर्स' का दाग, कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

क्रिकेट जगत में चोकर्स का तमगा सबसे पहले साउथ अफ्रीका पर लगा था. जिसे उनकी टीम अभी तक आईसीसी ट्रॉफी जीतकर नहीं हटा सकी है. इसी कड़ी में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हारने पर टीम इंडिया पर भी अब चोकर्स का दाग लग गया है. क्योंकि भारत को साल 1983 में पहला आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले कपिल देव ने रोहित की कप्तानी वाली टीम इंडिया को चोकर्स कहा है.

 

कपिल ने ‘एबीपी न्यूज’ से कहा, ‘‘मैं ज्यादा कड़े शब्दों में आलोचना नहीं करूंगा क्योंकि ये वही खिलाड़ी हैं जिन्होंने हमें अतीत में जश्न मनाने का मौका दिया है लेकिन हां, हम उन्हें चोकर्स कह सकते हैं. वह ठीक है. इस बात से कोई इंकार नहीं है करेगा कि हम लगातार इतने करीब आने के बाद हार का सामना कर रहे हैं.’’

 

भारत के 1983 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान ने हालांकि कहा कि प्रशंसकों को सेमीफाइनल में टीम के प्रदर्शन की तीखी आलोचना नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘मैं मानता हूं, भारत ने खराब क्रिकेट खेला, लेकिन हम सिर्फ एक मैच के आधार पर अत्यधिक आलोचनात्मक नहीं हो सकते. देखिए, अब जब मैच खत्म हो गया है, तो यह अनुचित है कि हमें भारतीय टीम की कड़ी आलोचना करे. वे अच्छा नहीं खेले और आलोचना जायज है. लेकिन जहां तक इस मैच की बात है इंग्लैंड ने पिच को बेहतर तरीके से पढ़ा और बेहतर क्रिकेट खेला.’’

 

बता दें कि टीम इंडिया अभी तक पिछले छह वर्ल्ड कप में भारतीय टीम पांचवीं बार नॉकआउट चरण में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हुई है. जबकि साल 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से अभी तक टीम इंडिया कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. टीम इंडिया को साल 2013 के बाद  2014 टी20 वर्ल्ड कप (फाइनल), 2015 वनडे वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल), 2016 टी20 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल), 2017 चैंपियंस ट्रॉफी (फाइनल), 2019 वनडे वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल) के नॉकआउट चरणों के लिए क्वालीफाई किया है. इसके साथ ही टीम 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और 2022 टी20 वर्ल्ड कप (सेमीफाइनल) में भी हार गई.