ICC की पेनल्टी के लिए ऑस्ट्रेलिया लाई नया प्लान, बाउंड्री के बाहर बिछाया 'जाल'

ICC की पेनल्टी के लिए ऑस्ट्रेलिया लाई नया प्लान, बाउंड्री के बाहर बिछाया 'जाल'

ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup)  जारी है और इसके लिए सभी 16 टीमें अपने-अपने प्लान तैयार कर रहीं हैं. इसी बीच घरेलू टीम ऑस्ट्रेलिया ने टी20 क्रिकेट में पेनल्टी से बचने के लिए एक नया प्लान इजाद किया है. जिसके चलत उसे काफी मदद भी मिल रही है. इसके बारे में ऑस्ट्रेलिया के ही एक खिलाड़ी ने बताया कि कैसे फील्डिंग करते समय उनकी टीम एक प्लान के तहत आईसीसी द्वारा लगाई जाने वाली पेनल्टी से बचने के लिए बाउंड्री के बाहर भी खिलाड़ियों या कोचिंग स्टाफ की मदद से अपने कारनामे को अंजाम दे रही है.

 

क्या है पेनल्टी ?
दरअसल, क्रिकेट की कर्ताधर्ता आईसीसी ने स्लोओवर रेट पेनल्टी लगा रखी है. जिसके चलते अगर कोई भी टीम फील्डिंग करते समय तय समय पर अपने पूरे 20 ओवर समाप्त नहीं करती है तो फिर तय समय के बाद जितने भी ओवर बचे हुए होंगे. उस दौरान मैदान से बाहर पांच की बजाए चार फील्डर ही फील्डिंग कर सकेंगे. जिससे विरोधी टीम को रन बनाने में आसानी होगी. इसी पेनल्टी से बचने के लिए ऑस्ट्रेलिया का नया प्लान सामने आया है.

 

ऑस्ट्रेलिया का प्लान 
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले खेली गई टी20 सीरीज के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया का ये लान सामने आ गया था. जिका वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एश्टन एगर ने पूरा प्लान बताया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के वीडियो में एगर ने कहा, "टी20 क्रिकेट में पॉवरप्ले के दौरान गेंद को जब बल्लेबाज हवा में बाउंड्री की तरफ मारता है सभी फील्डर अंदर होते हैं. उस दौरान खिलाड़ी भाग कर बाउंड्री जाना होता है और फिर वह वापस अपनी फील्ड पोजीशन में आता है. इससे समय की बर्बादी होती है. इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना बेंच पर बैठे लोगों को बाउंड्री के बाहर हर दिशा में खड़ा कर दे. जिससे वो लोग बाउंड्री के बाहर से गेंद उठकर अंदर फेंक देंगे. इस तरह 10-10 सेकेंड जो बच रहे हैं. वो हमें मैच के अंतिम समय में लगने वाली पेनल्टी से बचा सकते हैं. यही कारण है कि हमने ऐसा किया."

 

 

 

 

बता दें कि एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप के खिताब पर पहली बार कब्जा जमाया था. इसके बाद अब फिंच की टीम अपने घर में इस खिताब का बचाव करने उतरेगी. जिसमें उसका पहला सामना 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से सामना होगा.