ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में एशियाई किंग श्रीलंका के लिए काफी मुसीबतें खड़ी हुईं. श्रीलंका को जहां पहले राउंड के पहले मैच में नामीबिया के हाथों हार से उलटफेर का शिकार होना पड़ा. वहीं इसके बाद उसके तीन प्रमुख खिलाड़ी चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए. जिसके चलते श्रीलंका क्रिकेट मैनेजमेंट ने बड़ा कदम उठाया और किसी भी तरह की विपरीत स्थितियों से निपटने के लिए तीन खिलाड़ियों को कवर के तौरपर टीम में शामिल किया है.
पाथुम निसांका भी हुए चोटिल
श्रीलंका को रविवार को आयरलैंड के खिलाफ सुपर 12 मैच के लिए अपने मुख्य बल्लेबाज पाथुम निसांका की जगह एशेन बंडारा को शामिल करने के लिए बाध्य होना पड़ा. जिन्हें ग्रोइन इंजरी हो गई है. क्वालीफाइंग दौर के दौरान श्रीलंका के तीन क्रिकेटरों 'दिलशान मधुशंका, दुष्मंता चामीरा और दानिश्का गुणतिलके' को चोटों के कारण बाहर होना पड़ा जबकि प्रमोद मधुशन और निसांका भी मामूली चोट के कारण टीम में बने हुए थे.
‘आईलैंड क्रिकेट डॉट एलके’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘टी20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग दौर के दौरान पांच खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण श्रीलंका ने किसी भी विपरीत परिस्थिति से निपटने के लिए और रिजर्व खिलाड़ियों को शामिल करने का फैसला किया.’’
बता दें कि श्रीलंका को पहले मैच में नामीबिया के खिलाफ जहां हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद श्रीलंका ने दमदार पलटवार किया और अगले दो मैचों में यूएई और नीदरलैंड्स को हराकर सुपर-12 राउंड के लिए क्वालीफाई किया. जिसके बाद अब श्रीलंका की टीम सुपर-12 में पहला मुकाबला नीदरलैंड्स के खिलाफ 23 अक्टूबर को होबार्ट में खेल रही है.