T20 वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज हुई बाहर तो विलेन बने बल्लेबाज, बोर्ड ने उठाया सख्त कदम

T20 वर्ल्ड कप से वेस्टइंडीज हुई बाहर तो विलेन बने बल्लेबाज, बोर्ड ने उठाया सख्त कदम

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup) क्रिकेट वेस्टइंडीज के लिए किसी बुरे सपने के जैसा रहा. जिसमें उसे पहले राउंड में ही स्कॉटलैंड और उसके बाद नीदरलैंड्स से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह दो बार की टी20 चैंपियन वेस्टइंडीज बड़े उलटफेर के साथ अब घर वापसी को निकल गई है. ऐसे में क्रिकेट वेस्टइंडीज (सीडब्ल्यूआई) के अध्यक्ष रिकी स्केरिट टीम के लचर प्रदर्शन से काफी निराश दिखे और उनका मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती चरण से शर्मनाक तरीके से बाहर होने के विलेन बल्लेबाज रहे और इसकी गंभीरता से जांच की जाएगी.

बल्लेबाजों ने किया निराश
गौरतलब है कि साल 2012 और उसके बाद साल 2016 में वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. जिसके बाद वेस्टइंडीज का प्रदर्शन लगातार गिरता गया और अब उसे पहले दौर से ही बाहर होना पड़ा है. इस पर सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया में हमारी टीम के प्रदर्शन के परिणामों से मैं बहुत निराश हूं.  मैं टीम के प्रदर्शन पर रोष जताने वाले प्रशंसकों के साथ हूं. धीमी गेंदबाजी का सामना करने में हमारी कमजोरी ऑस्ट्रेलिया में भी दूर नहीं हुई. हमारे बल्लेबाजों के गलत शॉट चयन टी20 क्रिकेट में हमारे लिए परेशानी का सबब बन गया है."

साल 2012 और 2016 में खिताब जीतने वाली कैरेबियाई टीम तीन मैचों में सिर्फ एक जीत के साथ ग्रुप चरण से बाहर हो गयी है. वेस्टइंडीज ने 2016 में अपने खिताबी जीत के बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए आठ मैचों में से छह में हार का सामना किया है. स्केरिट ने आगे कहा, ‘‘मैं अपने हितधारकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि वर्ल्ड कप की तैयारी और प्रदर्शन के सभी पहलुओं पर पूरी तरह से ‘पोस्टमॉर्टम’ किया जाएगा और सभी मोर्चों पर क्रिकेट की गुणवत्ता और स्थिरता में सुधार के लिए सीडब्ल्यूआई की रणनीति को ध्यान में रखते हुए समाधान खोजा जाएगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज क्रिकेट किसी व्यक्ति या आयोजन से बड़ी है और इसे सभी हितधारकों के सुझाव और समर्थन की आवश्यकता है.’’