IND vs BAN : रोहित का कैच छोड़ने पर बना विलेन, फिर अगले ओवर में ऐसे लिया बदला, देखें Video

IND vs BAN : रोहित का कैच छोड़ने पर बना विलेन, फिर अगले ओवर में ऐसे लिया बदला, देखें Video

ऑस्ट्रेलिया में जारी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ जहां केएल राहुल की फॉर्म में वापसी हुई तो रोहित शर्मा का बल्ला फिर से खामोश रहा. इतना ही नहीं बांग्लादेश के खिलाफ उनका आसान सा कैच हसन महमूद ने टपका दिया . जिसके चलते गेंदबाजी करने वाले तस्कीन अहमद ने उन्हें काफी सुना डाला. हालांकि हसन ने फिर शायद रोहित को आउट करने की ठान ली थी. इस जीवनदान के बावजूद रोहित कुछ ख़ास नहीं कर सके और अगले ही ओवर में हसन ने उन्हें अपनी दूसरी गेंद पर आउट करके कैच छोड़ने का बदला ले डाला. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल होने लगा और फैंस ने रोहित की क्लास भी लगा डाली.

तीसरे ओवर में छूटा रोहित का कैच 
गौरतलब है कि एडिलेड के मैदान पर बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने उतरे. मगर पारी के तीसरे ओवर में तस्कीन अहमद की गेंद पर रोहित ने डीप स्क्वायर लेग की तरफ हवा में शॉट खेल बैठे. मगर फील्डिंग में पीछे मौजूद हसन महमूद के पास आसान सा कैच टपकाया और गेंद उनके हाथ से गिर गई. इस पर तस्कीन अहमद गुस्से को काबू में नहीं कर सके और वह मैदान में उन्हें कुछ अपशब्द कहते नजर आए.

 

रोहित हुए आउट 
ऐसे में कैच छोड़ने के बाद अगले ओवर में हसन महमूद खुद गेंदबाजी करने आए और उन्होंने अपने ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित को चलता करके कैच छोड़ने का हर्जाना भर डाला. हसन की बाहर जाती गेंद को सीधा पॉइंट के हाथों में खेल बैठे. इस तरह एक जीवनदान का भी रोहित फायदा नहीं उठा सके और 8 गेंदों में दो रन बनाकर चलते बने.

 

 

भारत ने बनाए 184 रन 
वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा के आउट होने के बाद आउट ऑफ़ फॉर्म में चलने वाले केएल राहुल इस मैच में शानदार लय में नजर आए और उन्होंने 32 गेंदों में तीन चौके व चार छक्कों से 52 रनों की पारी खेली. जबकि उनके बाद विराट कोहली एक बार फिर 44 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के से 64 रन बनाकर नाबाद रहे. जिसके चलते टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पहले खेलते हुए 6 विकेट में 184 रन बनाकर 185 रनों का टारगेट दिया.